लालू प्रसाद यादव के बयान पर केंद्रीय मंत्री ने लालू को बताया अहंकारी

पटना

राष्ट्रीय जनता दल (RJD) प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बयान 'मेरे रहते बिहार में NDA सरकार नहीं बनेगी' पर केंद्रीय राज्य मंत्री राजभूषण चौधरी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि 'लालू यादव का अहंकार बोल रहा है, जिसके लिए वह जाने जाते हैं।' केंद्रीय मंत्री ने लालू यादव के शासनकाल को 'अपराध और अराजकता का दौर' करार देते हुए कहा कि बिहार की जनता अब सुशासन और विकास पसंद करती है, विनाश नहीं। उन्होंने कहा कि जब से नीतीश कुमार की सरकार बनी है, बिहार में विकास कार्य तेजी से हुए हैं। उन्होंने दावा किया कि 'एक बार फिर बिहार में NDA की सरकार बनेगी और सुशासन का राज रहेगा।'

लालू का सपना पूरा नहीं होने देगी बिहार की जनता: राजभूषण चौधरी
तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने की लालू यादव की मंशा पर कटाक्ष करते हुए चौधरी ने कहा कि 'यह केवल उनका सपना है, जिसे बिहार की जनता कभी पूरा नहीं होने देगी।' उन्होंने आरोप लगाया कि लालू यादव के कार्यकाल में अपराध और भ्रष्टाचार चरम पर था, जबकि वर्तमान सरकार में बिहार ने शिक्षा, स्वास्थ्य, कानून-व्यवस्था और सड़क निर्माण में उल्लेखनीय प्रगति की है।

'बिहार के बजट पर केंद्र का धन्यवाद दे विपक्ष'
राजभूषण चौधरी ने कहा कि 'विपक्ष के नेता बेवजह सरकार की आलोचना कर रहे हैं, जबकि भारत सरकार ने बिहार को बजट में प्राथमिकता दी है।' उन्होंने कहा कि बिहार पिछड़ा राज्य रहा है, इसलिए इसे विशेष ध्यान में रखते हुए बजट तैयार किया गया है।

मणिपुर में राष्ट्रपति शासन पर भी बोले राजभूषण चौधरी
मणिपुर में राष्ट्रपति शासन की संभावनाओं पर मंत्री ने कहा कि 'जहां आवश्यकता पड़ती है, वहीं राष्ट्रपति शासन लगाया जाता है। अगर किसी राज्य में हालात बिगड़ते हैं और सरकार विफल होती है, तो यह एक विकल्प बन जाता है।'

बिहार के विकास के लिए नीतीश-मोदी साथ: चौधरी
नीतीश कुमार की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात पर मंत्री ने कहा कि 'यह बिहार के विकास के लिए एक सकारात्मक कदम है।' उन्होंने कहा कि बिहार में NDA गठबंधन (BJP, JDU और RLJP) पूरी तरह मजबूत है और इसका एकमात्र उद्देश्य बिहार को विकसित बनाना है।

'भारत-अमेरिका सहयोग आतंकवाद के खिलाफ मजबूत'
प्रधानमंत्री मोदी और डोनाल्ड ट्रंप की मुलाकात पर चौधरी ने कहा कि 'यह भारत के लिए सम्मान की बात है। दोनों देश आतंकवाद के खिलाफ मिलकर काम कर रहे हैं और वैश्विक स्तर पर भारत की साख बढ़ी है।'

निशांत कुमार की राजनीत में एंट्री पर क्या बोले राजभूषण चौधरी?
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार की संभावित राजनीतिक एंट्री पर मंत्री ने कहा कि 'परिवारवाद की राजनीति करने वाले दल अब बेचैन हो रहे हैं। विपक्ष को पहले खुद जवाब देना चाहिए कि उनके अयोग्य नेता राजनीति में क्यों आए?' उन्होंने कहा कि 'नीतीश कुमार के बेटे को सिर्फ इस आधार पर राजनीति से वंचित नहीं किया जा सकता कि वह मुख्यमंत्री के बेटे हैं।'

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *