नई दिल्ली
भारतीय स्मार्टफोन ब्रैंड लावा के सबब्रैंड प्रोवॉच ने एक नई स्मार्टवॉच को लॉन्च किया है। इसका नाम Prowatch X है। दावा है कि यह अपने प्राइस सेगमेंट में आने वाली पहली घड़ी है, जिसमें कई प्रमुख हेल्थ फीचर दिए गए हैं। यह वायु प्रदूषण का हाल यानी एक्यूआई बताती है और कलाई में पहनने के बाद अपने यूजर की बॉडी एनर्जी की मॉनिटरिंग कर सकती है। Prowatch X को आकर्षक दिखाने की कोशिश कंपनी ने की है। यह राउंड डायल में आती है और 1.43 इंच का एमोलेड डिस्प्ले ऑफर करती है। डिस्प्ले में कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन दिया गया है। Prowatch X को कंपनी 2 साल की वॉरंटी के साथ बेच रही है। इसकी कीमत 4499 रुपये रखी गई है, जोकि इंट्रोडक्टरी प्राइस हैं। आइए जानते हैं Prowatch X के प्रमुख फीचर और इसे कहां से खरीदा जा सकता है।
Prowatch X Price
Prowatch X की कीमत 4499 रुपये है। 15 फरवरी से 18 फरवरी के बीच प्री-ऑर्डर करने पर इस वॉच को 1 हजार रुपये के फ्लैट डिस्काउंट के साथ लिया जा सकेगा। वॉच की सेल 21 फरवरी से शुरू होगी। यह Flipkart पर मिलेगी।
Prowatch X की प्रमुख खूबियां
Prowatch X को तीन स्ट्रैप वेरिएंट्स में लाया गया है। इनमें सिलिकाॅन, नायलॉन और मेटल स्ट्रैप शामिल हैं। जैसाकि हमने बताया इस वॉच में 1.43 इंच का एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, जो ऑलवेज ऑन की सुविधा भी देता है। IP68 रेटिंग इस वॉच को मिली है जिसका मतलब है कि यह पानी से होने वाले नुकसान से बची रह सकती है। डिस्प्ले में कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन है, जो वॉच को स्क्रैच से प्रोटेक्ट करने में मददगार होगा।
ब्लूटूथ कॉलिंग का है सपोर्ट
Prowatch X सपोर्ट करती है ब्लूटूथ 5.3 कनेक्टिविटी को। दावा है कि वॉच के जरिए ब्लूटूथ कॉलिंग की जा सकती है और मैसेजों का क्विक रिप्लाई किया जा सकता है।
एल्युमीनियम अलॉय का हुआ इस्तेमाल
Prowatch X को बनाने में एल्युमीनियम मेटल अलॉय का इस्तेमाल किया गया है। कंपनी ने बेहतर फिनिश देने की कोशिश की है। वॉच में 300 एमएएच की बैटरी मिलती है। दावा है कि सिंगल चार्ज में यह 8 से 10 दिन चल सकती है और जीपीएस का इस्तेमाल करने पर 17 घंटों का बैकअप दे सकती है।
हार्ट रेट मॉनिटर
Prowatch X को एंड्रॉयड और आईओएस दोनों के साथ कनेक्ट किया जा सकता है। इसमें कई सारे सेंसर दिए गए हैं, जिनकी मदद से यूजर अपनी हार्ट रेट को मॉनिटर कर सकता है। ब्लड में ऑक्सीजन के लेवल का पता लगाया जा सकता है। इन-बिल्ट जीपीएस तो इसमें मिलता ही है।
मिलेगी स्लीप ट्रैकिंग
Prowatch X में 110 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड हैं। दौड़ से जुड़े कई कोर्स को शामिल किया गया है। इस वॉच को पहनकर ब्रीदिंग एक्सरसाइज की जा सकती है। यह नींद को भी ट्रैक करने में सक्षम है यानी आप कितनी देर गहरी नींद सोए, यह वॉच बता देगी।
और क्या है खास
Prowatch X में एयर क्वॉलिटी इंडेक्स यानी एक्यूआई से जुड़े अपडेट मिलते हैं। जेस्टर कंट्रोल की सुविधा है। 150 से ज्यादा वॉच फेस दिए गए हैं।