भारत टेक्स-2025 में बाघ प्रिंट और गोंड चित्रकला का सजीव प्रदर्शन रहा आकर्षण का केंद्र

भोपाल

दिल्ली स्थित भारत मंडपम में 17 फरवरी, 2025 तक चल रहे भारत टेक्स-2025 में प्रदेश के बाग प्रिंट और गोंड चित्रकला का सजीव प्रदर्शन आकर्षण का केंद्र रहा। धार जिले के मोहम्मद बिलाल खत्री ने बाघ प्रिंट और डिंडोरी जिले के आत्माराम श्याम ने गोंड चित्रकला की बारीकियां आगंतुकों को सिखाई।

खत्री का स्टाल निफ्ट एवं अन्य फैशन व टेक्सटाइल डिजाइनिंग संस्थाओं के विद्यार्थियों के बीच काफी लोकप्रिय रहा। अमेरिका, यूरोप, मध्य तथा दक्षिण एशिया के खरीददारों एवं फैशन डिजाइनर्स ने खत्री के निर्देशन में अपने हाथों से बाग ठप्पा छपाई भी की। खत्री ने इन्वेस्ट एमपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2025 के ब्रोशर के पीछे बाघ प्रिंट का ठप्पा लगा कर आगंतुकों को स्मृतिचिह्न के रूप में भेंट किया।

स्टेट पवेलियन में वर्धमान, प्रतिभा और ट्राइडेंट जैसे वस्त्र और परिधान निर्माताओं की सफलता की कहानियां, प्रदेश की व्यवसाय हितैषी नीतियां और वस्त्र उद्योग से जुड़े ओडीओपी उत्पादो- चंदेरी, माहेश्वरी, बाघ, बटिक और जरी -जरदोजी का प्रदर्शन किया गया।  

उल्लेखनीय है कि भारत टेक्स 2025 दुनिया के सबसे बड़े टेक्सटाइल एक्सपो में से एक है। इस वर्ष इस आयोजन में 5000 से अधिक प्रदर्शकों और 120 से अधिक देशों ने भागीदारी की है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *