जमुई
गुरु-शिष्य का रिश्ता सबसे पवित्र और पाक माना जाता है, लेकिन बिहार के जमुई जिले में एक शिक्षक ने इस रिश्ते को शर्मसार कर दिया है। दरअसल, एक हेडमास्टर पर दूसरी कक्षा की छात्रा ने अश्लील हरकत करने का आरोप लगाया है। छात्रा के आरोप के बाद लोगों का आक्रोश भड़क गया। उन्होंने आरोपी हेडमास्टर के खिलाफ थाने में केस दर्ज कराया है।
जानकारी के मुताबिक, मामला जिले के सोनो प्रखंड के नवीन प्राथमिक विद्यालय मकतब का है। घटना मंगलवार की है। पीड़ित छात्रा ने बताया कि हेड मास्टर ने उसके प्राइवेट पार्ट्स को छुआ और फिर चुप रहने के लिए 20 रुपए दिए। वहीं, इसके बाद बच्ची ने स्कूल जाना छोड़ दिया था। मां के कहने पर कुछ न कुछ बहाना बना देती थी। परिजनों द्वारा काफी पूछने पर बच्ची ने घटना की जानकारी दी।
वहीं, इसके बाद ग्रामीणों ने स्कूल पहुंचकर जमकर हंगामा किया। नाराज गांव की महिलाओं ने आरोपी शिक्षक की जमकर धुनाई कर दी और आरोपी शिक्षक को हटाने की मांग की। वहीं, मामले को लेकर परिजनों ने हेड मास्टर के खिलाफ स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया है। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।