एलन मस्क की कंपनी टेस्ला ने भारत में भर्ती शुरू कर दी

मुंबई

एलन मस्क की कंपनी टेस्ला ने भारत में भर्ती शुरू कर दी हैं। इस संबंध में आवेदन भी मांगे गए हैं। खास बात है कि यह घटनाक्रम में अमेरिका में मस्क और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुलाकात के कुछ दिनों बाद ही आया है। वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी संकेत दे चुके हैं कि मस्क भारत में व्यापार करना चाहते हैं।

टेस्ला की तरफ से 13 पदों पर आवेदन मांगे गए हैं। खबर है कि सर्विस टेक्नीशियन समेत कम से कम 5 पदों पर मुंबई और दिल्ली में भर्तियां की जा रही है। जबकि, कस्टम एंगेजमेंट मैनेजर और अन्य पदों पर सिर्फ मुंबई के लिए जगह रिक्त हैं। खास बात है कि भारत ने 40 हजार डॉलर से ज्यादा की कारों पर कस्टम ड्यूटी 110 प्रतिशत से घटाकर 70 फीसदी कर दी है।
इन पदों पर निकली जॉब्स

टेस्ला वेबसाइट के अनुसार, मुंबई के लिए सर्विस एडवाइजर, पार्ट्स एडवाइजर, सर्विस टेक्नीशियन, सर्विस मैनेजर, टेस्ला एडवाइजर, स्टोर मैनेजर, बिजनेस ऑपरेशन एनालिस्ट, कस्टमर सपोर्ट सुपरवाइजर, कस्टमर सपोर्ट स्पेशलिस्ट, डिलीवरी ऑपरेशन्स स्पेशिलिस्ट, ऑर्डर ऑपरेशन्स स्पेशलिस्ट, इनसाइड सेल्स एडवाइजर, कंज्यूमर एंगेजमेंट मैनेजर के पद पर नियुक्तियां की जा रही हैं।
पीएम मोदी और मस्क की मुलाकात

गुरुवार को वॉशिंगटन में मस्क और पीएम मोदी ने मुलाकात की थी। दोनों के बीच हुई चर्चाओं में चर्चाओं में भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझीदारी को और गहरा करने के तरीकों पर चर्चा की गई जिसमें रणनीतिक प्रौद्योगिकियों के साथ-साथ रक्षा औद्योगिक सहयोग और असैन्य परमाणु ऊर्जा पर ध्यान केंद्रित किया गया। उन्होंने आपसी हित के अंतर्राष्ट्रीय और क्षेत्रीय मुद्दों पर भी चर्चा की।
कैसे करें आवेदन

नौकरी के बारे में विस्तार से जानकारी हासिल करने और योग्यता के अनुसार आवेदन के लिए टेस्ला की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए यूजर को फॉर्म में नाम, ईमेल समेत कई जानकारियां दर्ज करनी होंगी।

मोदी ने एक्स पर पोस्ट में बताया कि मस्क के साथ बहुत अच्छी बैठक हुई। हमने अंतरिक्ष, गतिशीलता, प्रौद्योगिकी और नवाचार आदि मुद्दों पर चर्चा की जिन्हें लेकर वह काफी भावुक हैं। उन्होंने सुधारों तथा 'न्यूनतम सरकार, अधिकतम शासन' को आगे बढ़ाने की दिशा में भारत के प्रयासों के बारे में भी बात की।

बाद में विदेश मंत्रालय ने बताया, 'प्रधानमंत्री मोदी और मस्क ने इनोवेश, स्पेस, एआई और सतत विकास में भारतीय और अमेरिकी संस्थाओं के बीच सहयोग को मजबूत करने पर चर्चा की। उनकी बातचीत में उभरती प्रौद्योगिकियों, उद्यमिता और सुशासन में सहयोग को गहरा करने के अवसरों पर भी चर्चा हुई।'

दुनियाभर के बाजारों में अपनी इलेक्ट्रिक कारों से तहलका मचाने वाली कंपनी टेस्ला के लिए भारतीय बाजार में एंट्री को लेकर काफी समय से खबरें चल रही हैं और पिछले साल तो भारत में इसके ऑफिस शुरू किए जाने की भी बात चली। अब इस दिशा में एक बड़ा अपडेट आया है कि टेस्ला ने भारत में 13 पदों के लिए भर्ती निकाली है, जिसमें कस्टमर-फेसिंग और बैक-एंड जॉब्स शामिल हैं।
मोदी-मस्क के मिलने से संभावनाएं तेज

हाल ही में अमेरिका में टेस्ला के मालिक एलन मस्क की भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात हुई और अब लगता है कि टेस्ला के लिए इंडिया एंट्री का रास्ता खुलने लगा है। Tesla Inc. ने आखिरकार भारत में अपनी पहली हायरिंग शुरू कर दी है। इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली एलन मस्क की कंपनी टेस्ला ने अपनी लिंक्डइन जॉब लिस्टिंग में 13 पदों के लिए भर्ती निकाली है। इनमें सर्विस टेक्नीशियन और एडवाइजरी रोल्स के लिए दिल्ली और मुंबई, कस्टमर एंगेजमेंट मैनेजर और डिलीवरी ऑपरेशंस स्पेशलिस्ट के लिए मुंबई में तो हायरिंग हो ही रही है। आने वाले समय में और अन्य शहरों में भी भर्तियां आने की संभावना है।

टेस्ला के भारत आने के बाद क्या होगा?

आपको बता दें कि भारत सरकार ने 40 हजार डॉलर से ज्यादा की इलेक्ट्रिक कारों पर कस्टम ड्यूटी 110 पर्सेंट से घटाकर 70 पर्सेंट कर दी है। इससे टेस्ला जैसी कंपनियों के लिए भारतीय बाजार में आना आसान हो गया है। बीते साल 2024 में भारत में एक लाख इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री हुई, ऐसे में टेस्ला जैसी कंपनी के आने के बाद ईवी मार्केट में और तेजी की संभावना है। बीवाईडी जैसी चाइनीज कंपनी के विस्तार के बाद टेस्ला को ग्लोबल लेवल पर बिक्री में गिरावट का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में भारत टेस्ला के लिए नया मार्केट बन सकता है।

टेस्ला की सस्ती कारें आ सकती हैं…

पिछले साल कई बार खबरें आईं कि टेस्ला भारत में अपना मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट लगा सकती है और इसके काफी फायदे होंगे। एक तो यहां इलेक्ट्रिक वीइकल मार्केट को बूस्ट मिलेगा और टेस्ला की सस्ती इलेक्ट्रिक कारें आ सकती हैं। वहीं, नई नौकरियों के अवसर पैदा होंगे और भारतीय ग्राहकों को हाई-टेक ईवी ऑप्शंस मिलेंगे। इसके बाद अन्य कंपनियां भी सस्ती ईवी लाने पर मजबूर होंगी। हालांकि, आने वाले समय में ही इस बारे में और डिटेल से पता चल पाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *