पी.जी.आई. में इलाज करवाने वाले मरीजों के लिए अहम खबर, मुफ्त बस सेवा कल से अगले आदेश तक बंद रहेगी

पंजाब
पी.जी.आई. में इलाज करवाने वाले मरीजों के लिए अहम खबर सामने आई है। दरअसल पी.जी.आई. को चल रही मुफ्त बस सेवा को सोमवार से अगले आदेशों तक बंद रहेगी। श्री गुरु रामदास समाज सेवा, खेल, सांस्कृतिक एवं कल्याण सोसायटी, नूरपुरबेदी द्वारा क्षेत्रवासियों के सहयोग से इलाके के मरीजों को इलाज के लिए चंडीगढ़ ले जाने तथा वापस लाने के लिए निःशुल्क सेवा के तहत हिमाचल प्रदेश के कस्बा देहलां से वाया नूरपुरबेदी से होकर चलाई जा रही मुफ्त पी.जी.आई. बस सेवा को कुछ तकनीकी कारणों के चलते प्रबंधकों द्वारा 24 फरवरी दिन सोमवार से अगले आदेशों तक बंद रखने का फैसला लिया गया है।     

इस संबंध में आज यहां जानकारी देते हुए सोसायटी के प्रधान मक्खन सिंह बैंस ने बताया कि देहलां से सुबह 3.45 बजे वाया नवां नंगल, भलाण, कलवां और नूरपुरबेदी सहित क्षेत्र के अन्य गावों से होकर पी.जी.आई. चंडीगढ़ जाने वाली बस में कुछ तकनीकी खराबी के कारण उक्त बस सेवा को सोमवार से अगने प्रबंधों तक बंद रखने का फैसला लिया गया है।   

उन्होंने कहा कि सोसायटी जल्द ही दूसरी बस की व्यवस्था कर रही है और तब तक यह सेवा बंद रहेगी। उन्होंने बताया कि नूरपुरबेदी क्षेत्र के कस्बा काहनपुर खूही से सुबह 4 बजे चलने वाली दूसरी बस सेवा निर्बाध जारी रहेगी। निलंबित बस सेवा के बहाल होने संबंधी भी संगत और मरीजों को सूचना दे दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *