झारखंड
हेमंत सरकार द्वारा शुरू की गई मंईयां सम्मान योजना में गड़बड़ियां रुकने का नाम ही नहीं ले रही। वहीं, गिरिडीह में 1840 आवेदन फर्जी मिले हैं।
दरअसल, गिरिडीह प्रखंड में इस योजना के तहत कुल 42,700 आवेदन प्राप्त हुए थे। इनमें से 25% आवेदन की जांच की गई, जिसमें 1,840 आवेदन फर्जी पाए गए। इनमें से कई आवेदन ऐसे हैं जिनमें अलग-अलग नाम हैं, लेकिन बैंक खाता एक ही है। इसके अलावा करीब 200 महिलाओं के आवेदन में पुरुषों के बैंक खाता नंबर दर्ज पाए गए हैं। इसमें विशेष रूप से 35 आवेदन में एक ही महिला, विलास देवी का बैंक खाता नंबर दर्ज किया गया है। वहीं, जिला प्रशासन की ओर से ऐसे सभी फर्जी आवेदन रद्द कर दिए हैं। इसके साथ ही दोषियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
बता दें कि मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों को अभी तक 2 महीने यानी जनवरी और फरवरी की किस्त नहीं दी गई है। कुछ दिनों बाद मार्च का महीना शुरू हो जाएगा तो ऐसे में लाभुकों को चिंता हो रही है कि रुकी हुई राशि खाते में आएगी कि नहीं। किस्त जारी नहीं की गई क्योंकि योजना में बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़ा हो रहा है जिसके बाद सत्यापन किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि सत्यापन के पूरा होने के बाद किस्त जारी हो जाएगी।