जन कल्याण के कार्य करना सरकार की पहली प्राथमिकता: प्रभारी मंत्री

जयपुर,

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देशानुसार बारां जिला प्रभारी मंत्री (राज्य मंत्री) ओटाराम देवासी के आतिथ्य में बजट घोषणाओं के त्वरित एवं समयबद्ध क्रियान्वयन के लिए बारां जिले में मिनी सचिवालय सभागार परिसर में समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

प्रभारी मंत्री श्री ओटाराम देवासी ने कहा कि जनता का काम करना सरकार की पहली प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा की सोच और नीतियां हमेशा जनता के हित में होती हैं। प्रभारी मंत्री ने कहा कि सरकार का मुख्य उद्देश्य यह है कि जनता को उनके अधिकार और जरूरतों के अनुसार हर संभव सुविधा और सहायता मिले। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे अपनी कार्यशैली को जनता के प्रति जवाबदेह रखें और यह सुनिश्चित करें कि जो भी विकास कार्य एवं योजनाएं चल रही हैं, वे जनता के लिए लाभकारी हो और समयबद्ध तरीके से पूरी हों।

जिला प्रभारी मंत्री ने राज्य सरकार की बजट घोषणाओं की प्रभावी मॉनिटरिंग कर धरातल पर लाने के निर्देश दिए। बजट घोषणाओं के संदर्भ में भूमि आवंटन, भूमि उपलब्धता और चिन्हीकरण की स्थिति की समीक्षा की गई। यह सुनिश्चित किया गया कि कोई भी प्रस्तावित कार्य भूमि के बिना अटका न रहे। भूमि आवंटन एवं निर्माण कार्य से पहले संस्थानों के लिए वैकल्पिक या किराए के भवनों का चयन किया गया ताकि कार्यों में कोई रुकावट न आए। प्रभारी मंत्री ने विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा करते हुए उन्होंने पीडब्ल्यूडी के भवन, सड़क निर्माण और अन्य मरम्मत कार्य, पीएचईडी के पेयजल आपूर्ति और जल जीवन मिशन की प्रगति, स्वास्थ्य विभाग की स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार और नए चिकित्सा केंद्रों का क्रमोन्नयन, सीएडी की सिंचाई परियोजना, ऊर्जा विभाग के बिजली आपूर्ति और ग्रामीण इलाकों में कनेक्शन, पर्यटन विभाग के रामगढ़ क्रेटर्स, शेरगढ़ किला और अन्य पर्यटन स्थलों के विकास, सामाजिक न्याय विभाग के छात्रावास निर्माण एवं वन विभाग द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम सहित अन्य विभागों में बजट घोषणाओं के त्वरित एवं समयबद्ध क्रियान्वयन के संबंध में चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने केंद्र एवं राज्य सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं के प्रगति पर चर्चा कर निर्देश दिए।

जिला प्रभारी सचिव श्री प्रवीण गुप्ता ने वर्ष 2024-25 के बजट घोषणाओं की प्रगति को लेकर चर्चा की और यह सुनिश्चित किया गया कि सभी घोषणाओं के तहत कार्यों में कोई देरी न हो। साथ ही उन्होंने जिले के प्रमुख मुद्दों पर भी विचार-विमर्श किया गया, ताकि समस्याओं का समाधान शीघ्र किया जा सके। प्रभारी सचिव ने जिले के सरकारी भवनों की मरम्मत एवं पुनर्निर्माण कार्यों की प्रगति की भी समीक्षा की। उन्होंने कहा कि विकास कार्य समय सीमा के भीतर पूरा हो। उन्होंने जिले में प्रगतिरत विकास कार्यों के टेंडर और वर्कऑर्डर की समयबद्धता के साथ प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि प्रस्तावित विकास कार्यों की समयसीमा तय कर उनके कार्यों की मॉनिटरिंग की जाए। उन्होंने रामगढ़ क्रेटर्स, शेरगढ़ किला, जलजीवन मिशन के कार्य, लघु सिंचाई परियोजना, भूमि आवंटन, श्री स्टेडियम का विकास कार्य, और अन्य संबंधित कार्यों पर विस्तार से चर्चा की और उन्हें प्राथमिकता के आधार पर शीघ्रता से पूरा करने के निर्देश दिए। साथ ही बैठक में जिले में आगामी गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए, पानी और बिजली आपूर्ति की स्थिति पर गहरी चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए गए।

जिला कलक्टर श्री रोहिताश्व सिंह तोमर ने प्रभारी मंत्री को जिले के विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों और विकास कार्यों की प्रगति से अवगत कराया। उन्होंने कहा बजट 2025-26 के कार्यो को तय समयसीमा में पूरा किया जाएगा। जिले में कुल 40 कार्यों की घोषणा की गई है। बजट घोषणा 2024-25 में जिले में कुल 41 कार्यों की घोषणा की गई थी, जिनमें से लगभग 26 कार्यों की वित्तीय स्वीकृति जारी की जा चुकी है। इनमें से 11 कार्य प्रगति पर हैं, पिछले बजट घोषणाओं में विभिन्न विभागों को भूमि आवंटन का कार्य पूरा कर लिया गया है।

बैठक में पीडब्ल्यूडी अतिरिक्त मुख्य सचिव जयपुर व जिला प्रभारी सचिव श्री प्रवीण गुप्ता, विधायक श्री राधेश्याम बैरवा, विधायक डॉ. ललित मीणा, जिला कलक्टर श्री रोहिताश्व सिंह तोमर, एसपी श्री राजकुमार चौधरी, एडीएम श्री जबर सिंह, एडीएम (कार्यभार) श्री अनिल चौधरी, उप जिला प्रमुख श्री छीतरलाल मेघवाल, एसडीएम श्री अभिमन्यु सिंह कुंतल, एसडीएम श्री बनवारी लाल बैरवा सहित अन्य सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *