पंजाब के स्कूलों के लिए शिक्षा विभाग ने स्कूलों को नए निर्देश जारी किए, तुरन्त रिपोर्ट भेजी जाए

लुधियाना
पंजाब के स्कूलों के लिए अहम खबर सामने आई है, दरअसल, शिक्षा विभाग ने स्कूलों को नए निर्देश जारी किए है। मिली जानकारी के मुताबिक लुधियाना के ब्लॉक में बढ़िया स्कूलों (Best School) को चयनित किया जाना, जिसके चलते विभाग द्वारा सभी बीपीईओज को निर्देश दिए गए हैं।

जिले में Best School के लिए बीपीईओज को कहा निर्देश दिए गए हैं कि वह स्कूल में से एक या अधिक से अधिक Best School, जिन्होंने सैशन 2024-25 दौरान निम्नलिखित 16 पैरामीटर पूरे किए हैं उनकी तुरन्त रिपोर्ट भेजी जाए।

1. बिल्डिंग की स्थिति में क्या सुधार किए गए?
2. शैक्षणिक क्षेत्र में विशेष उपलब्धि।
3. विद्यार्थियों की संख्या में कितने प्रतिशत की वृद्धि हुई?
4. स्वच्छता की स्थिति (शौचालय, कमरे और परिसर)।
5. कितनी और कौन सी गतिविधियां करवाई गईं?
6. खेलों में उपलब्धियां ब्लॉक, जिला और राज्य स्तर पर उपलब्धियों का विवरण।
7. पत्रिका प्रकाशित हुई है या नहीं।
8. कितनी शैक्षणिक प्रतियोगिताएं एवं क्विज प्रतियोगिताएं एवं किस-किस विषय में (किस-2 स्तर दिवस)।
9. वार्षिक समारोह
10. शिक्षकों द्वारा तैयार टीचिंग लर्निंग मटीरियल।
11. स्कूल में और उसके आसपास पौधों आदि की स्थिति।
12. मिड-डे मील की रसोई की स्थिति के संबंध में कोई विशेष उपाय।
13. किचन गार्डन है या नहीं?
14. स्कूल विकास हेतु आम जनता से लिया गया सहयोग!
15. मांगी गई डाक/सूचना समय पर भेजना।
16. विद्यार्थियों की दैनिक उपस्थिति का प्रतिशत, कम उपस्थिति होने पर उसे बढ़ाने के लिए किए गए प्रयास एवं परिणाम।

बताया जा रहा है कि, इन पैरामीटर को पूरने करने वाले चयनित स्कूल 27 फरवरी 2025 को स्कूल की पीपीटी के जरिए अत्याधिक 30 स्लाइड पेश करते हुए 5-7 मिनट की प्रेजेंटेशन देंगे। पीपीटी फाइनल करने से पहले संबंधित बीपीईओ स्कूल द्वारा तैयार की गई पीपीटी को निजी तौर पर फिजीकली वैरीफाई करना सुनिश्चित किया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *