पीएम मोदी ने खास कार्यक्रम में पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त जारी की

पटना
पीएम मोदी ने भागलपुर में आयोजित एक खास कार्यक्रम में पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त जारी कर दी है। पीएम ने डीबीटी के ज़रिए तकरीबन 22 हज़ार करोड़ लगभग 9.8 करोड़ किसानों के खाते में ट्रांसफर किए हैं। बीते साल 5 अक्टूबर को पीएम ने इसकी 18वीं किस्त जारी की थी। वहीं देश में कई किसान ऐसे हैं, जिनके खाते में 19वीं किस्त के पैसे नहीं आए हैं।

बिहार की पावन धरती से अन्नदाता बहनों-भाइयों के खातों में पीएम-किसान की 19वीं किस्त ट्रांसफर करने के साथ विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन कर अत्यंत गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं।

इस वजह से नहीं पहुंचे पैसे-
बता दें कि अगर आपके खाते में पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त का पैसा नहीं आया है, तो इसकी मुख्य वजह हो सकती है कि आपने ई-केवाईसी और भूलेखों का वेरिफिकेशन नहीं कराया है। अगर आपने इन जरूरी कामों को नहीं किया है, तो ये एक प्रमुख कारण है जिसके चलते 19वीं किस्त के पैसे आपके खाते में नहीं आए। इसके अलावा, जिन किसानों ने आवेदन करते समय गलत जानकारी दी थी, उनके खाते में भी 19वीं किस्त का पैसा नहीं आया है। अगर आप अपनी अटकी हुई किस्त का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं, तो जल्दी से योजना में ई-केवाईसी और भूलेखों का वेरिफिकेशन करवा लें। साथ ही, अगर आपने गलत जानकारी दी है, तो उसे भी सही करा लें।

क्या है ये योजना-
पीएम किसान सम्मान निधि योजना भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही एक मददगार योजना है, जिसके तहत गरीब किसानों को हर साल 6 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है। यह राशि तीन किस्तों में दी जाती है और अब तक सरकार 19 किस्तें जारी कर चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *