पलामू
पलामू के मेदिनीनगर शहर में सोमवार शाम लूट की एक बड़ी वारदात हुई। बाइक सवार दो बदमाश रिटायर्ड सीसीएल कर्मी से 1.50 लाख रुपए लूट फरार हो गए।
मिली जानकारी के अनुसार, पीड़ित व्यक्ति की पहचान मधुसूदन नारायण के रूप में हुई है। घटना के संबंध में पीड़ित शख्स ने बताया कि वह स्टेट बैंक से पैसे निकालकर घर जा रहे थे, इसी दौरान दो की संख्या में बाइक पर सवार होकर बदमाश उनके पास आए और उनके हाथ से पैसों से भरा झोला छीन भाग गए। मधुसूदन नारायण ने बताया कि झोले में 500 रुपए के तीन बंडल और चेकबुक था। उन्होंने बताया कि अपनी पत्नी के इलाज के लिए बैंक से पैसे निकलावाए थे।
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर अपराधियों की पहचान कर रही है ताकि उनकी गिरफ्तारी हो सके।