बिहार
बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने सोमवार को कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार के राजनीति में प्रवेश करने का फैसला पूरी तरह से मुख्यमंत्री के हाथ में है।
श्रवण कुमार ने बलिया जिला मुख्यालय पर संवाददाताओं से बातचीत में कहा, ‘‘निशांत जी राजनीति में आते हैं या नहीं, यह नीतीश कुमार पर निर्भर करता है। उनकी मंजूरी के बिना यह फैसला संभव नहीं है। हालांकि, इसमें कोई संदेह नहीं है कि निशांत को बिहार के राजनीतिक परिदृश्य का ज्ञान है, समझ है और वह उसे समझ रहे हैं।''
वहीं, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के शपथ ग्रहण समारोह में नीतीश कुमार की अनुपस्थिति पर मंत्री ने स्पष्ट किया कि बिहार के मुख्यमंत्री का उसी दिन नालंदा में पहले से कार्यक्रम निर्धारित था, जिसे रद्द नहीं किया जा सकता था। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा और केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह समेत पार्टी के कई नेता मौजूद थे।