आईएएस अफसर कोमल मित्तल ने मोहाली में डिप्टी कमिश्नर का कार्यभार संभाल

चंडीगढ़
आईएएस अफसर कोमल मित्तल ने बुधवार को मोहाली में डिप्टी कमिश्नर(डीसी) का कार्यभार संभाल लिया। उन्हें 2015 बैच की आईएएस अधिकारी आशिका जैन की जगह जिम्मेदारी दी गई है। कुर्सी संभालते ही नई डीसी ने नशे के खिलाफ अभियान चलाने का ऐलान भी कर दिया। 2014 बैच की आईएएस कोमल मित्तल पहले मोहाली में एडिशनल डेप्युटी कमिश्नर (जनरल) रह चुकी हैं। इसके बाद वह होशियारपुर की डीसी बनीं और अब वापस मोहाली आ गई हैं। यहां तैनात आशिका जैन को होशियारपुर का डीसी बनाया गया है।
 
निशाने पर ड्रग माफिया और कबूतरबाज
मोहाली में डीसी पद का कार्यभार संभालने के बाद कोमल मित्तल ने कहा कि वह पुलिस के साथ मिलकर ड्रग और नशे के खिलाफ अभियान चलाएंगी। इसके अलावा अनियोजित शहरी विकास, अतिक्रमण, सफाई और अवैध निर्माण जैसी समस्याओं पर भी फोकस होगा। उन्होंने मोहाली की ट्रैफिक सिस्टम सुधारने का भी वादा किया। मित्तल ने कहा कि सरकारी निर्देशों का पालन करते हुए वह अवैध ट्रैवल एजेंटों के खिलाफ भी एक्शन लेंगी। उन्होंने कहा कि बेकसूर लोगों को परेशान करने और उनके पैसे ठगने वाले इमिग्रेशन एजेंटों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

कुर्सी संभालते ही एक्शन में…
नई जिम्मेदारी के संभालते ही कोमल मित्तल ने प्रशासनिक कर्मचारियों के साथ बैठक भी की। उन्होंने समय की पाबंदी, पारदर्शिता, ईमानदारी और समर्पण बनाए रखने का आग्रह किया। अधिकारियों को लंबित काम कम करने और जनता को असुविधा से बचाने के निर्देश दिए। उन्होंने कर्मचारियों को समय पर काम पूरा करने और जनता की समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान करने के लिए कहा।

भ्रष्टाचार नहीं होगा बर्दाश्त
मित्तल ने प्रशासन को और भी बेहतर बनाने के लिए कई सुझाव दिए। उन्होंने कहा कि जनता की शिकायतों पर तुरंत ध्यान दिया जाना चाहिए। सरकारी योजनाओं का लाभ सभी जरूरतमंद लोगों तक पहुंचना चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को जनता के साथ विनम्र व्यवहार करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि हमारी प्राथमिकता जनता की सेवा है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कि भ्रष्टाचार को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। भ्रष्टाचार में लिप्त पाए जाने वाले किसी भी व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *