पटना
बिहार में पटना जिले के गौरीचक थाना क्षेत्र से पुलिस ने शुक्रवार की सुबह एक महिला का शव बरामद किया। वहीं, घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि स्थानीय लोगों से मिली सूचना के आधार पर खैरा गांव के समीप प्याज के खेत से एक महिला का शव बरामद किया गया है। महिला की गोली मारकर हत्या की गई है। मृतक महिला की उम्र करीब 30 वर्ष है और उसकी पहचान नहीं की जा सकी है।
सूत्रों ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉटर्म के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल (NMCH) भेज दिया है। मामले की छानबीन की जा रही है। पुलिस का मानना है कि महिला की हत्या कहीं और कर शव को खेत में फेंका गया हो, ताकि पहचान छिपाई जा सके। फिलहाल पुलिस सभी संभावित एंगल से जांच की जा रही है। वहीं, महिला का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है।