जमुई
बिहार के जमुई में पुलिस और बालू माफिया के बीच मुठभेड़ हुई है। मुठभेड़ के दौरान करीब 15 राउंड फायरिंग की गई। वहीं गोलीबारी की इस घटना के बाद पूरे इलाका दहल गया।
मिली जानकारी के अनुसार, घटना मलयपुर थाना क्षेत्र के पतौना बालू घाट की है। घटना शनिवार सुबह नौ बजे की बताई जा रही है। मामले के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पतौना बालू घाट पर छापेमारी करने पहुंची। पुलिस को देख तस्कर ट्रैक्टर को लेकर भागने लगे। वहीं इस दौरान बालू माफियाओं द्वारा पुलिस पर 10 राउंड की फायरिंग की। पुलिस ने भी आत्मरक्षा के लिए जवाबी कार्रवाई करते हुए पांच राउंड फायरिंग की।
अवैध खनन में संलिप्त एक ट्रैक्टर को पुलिस ने किया जब्त
बता दें कि पुलिस ने अवैध खनन में संलिप्त एक ट्रैक्टर को जब्त किया है। पुलिस ने बताया कि अवैध खनन के कारोबार में शामिल कई लोगों की पहचान की गई है। मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। बता दें कि मुठभेड़ के बाद घटनास्थल पर स्थिति सामान्य है।