रायपुर : श्मशान घाटों में मनरेगा से होगी ग्रीन फेंसिंग : मनरेगा आयुक्त कार्यालय ने सभी कलेक्टरों को जारी किया परिपत्र, पक्के बाउन्ड्री-वॉल के निर्माण की अनुमति नहीं

रायपुर. 16 जुलाई 2020

श्मशान घाटों में मनरेगा (महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना) से बनने वाले बाउंड्री-वॉल जीवित पेड़ों व झाड़ियों तथा खाई-सह-मेड़ (DCB – Ditch-cum-Bund) से बनाए जाएंगे। मनरेगा आयुक्त कार्यालय ने श्मशान घाटों में बाउंड्री-वॉल के लिए लाइव या ग्रीन फेंसिंग (Live/Green Fencing) तैयार करने के निर्देश दिए हैं।

मनरेगा आयुक्त कार्यालय ने इस संबंध में सभी कलेक्टरों को परिपत्र जारी किया है। कार्यालय ने केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय के निर्देश का उल्लेख करते हुए कहा है कि मनरेगा के अंतर्गत श्मशान घाटों में बाउंड्री-वॉल के कार्य स्वीकृत किए जा सकते हैं। लेकिन इसके लिए पक्का या आर.सी.सी. निर्माण की अनुमति नहीं है। श्मशान घाट के चारों ओर उपयुक्त जीवित पेड़ों और झाड़ियों के उपयोग से जीवंत बाउंड्री-वॉल या खाई-सह-मेड़ (ditch cum bund) का निर्माण किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *