कोरिया। मनेन्द्रगढ़ के चैनपुर इलाके में सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर बनाये गए एक मकान को प्रशासन ने गिराने की कार्यवाही की। बारिश के मौसम में की गई इस कार्यवाही के बाद किसान और उसका परिवार खुले में पेड़े के नीचे रहने को मजबूर हो गया।
बता दें कि शिवलाल सिंह नामक ग्रामीण अपने परिवार के साथ यहां कच्चा मकान बनाकर बीस सालों से रह रहा था। ग्रामीण का कहना है कि बिना नोटिस दिए प्रशासन ने अचानक पहुंचकर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की। प्रशासनिक टीम गुरुवार को जेसीबी लेकर पहुँची और मकान को गिरा दिया।
प्रशासन की इस कार्यवाही के बाद ग्रामीण और उसका परिवार खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हो गया। अब ग्रामीण के सामने चिंता यह है कि वह जाए तो जाए कहा। फिलहाल ग्रामीण पेड़ के नीचे खाना बनाने को मजबूर हुआ। चैनपुर इलाके में 20 साल से परिवार सहित ग्रामीण रह रहा था। इस जानकारी के बाद देर शााम जनपद अध्यक्ष विनय शंकर सिंह ग्रामीण से मिलने पहुँचे।