नायब तहसीलदार के सामूहिक हड़ताल पर चले जाने के बाद मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने सख्त कदम उठाया, होगी रजिस्ट्री

पंजाब
राजस्व विभाग के तहसीलदार और नायब तहसीलदार के सामूहिक हड़ताल पर चले जाने के बाद मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने सख्त कदम उठाया है। इस मुद्दे को सुलझाने के लिए तहसीलदारों के साथ बैठक करने के बजाय, उन्होंने कानूनगो को ड्यूटी सौंप दी है ताकि लोगों को परेशान न होना पड़े। इस संबंध में लुधियाना के डिप्टी कमिश्नर ने लुधियाना जिले की 15 तहसीलों और उप-तहसीलों में कानूनगो तैनात कर दिए हैं, जो आज जाकर लोगों की रजिसट्री करेंगे।

डिप्टी कमिश्नर की ओर से जारी हिदायतों के अनुसार सब रजिस्ट्रार लुधियाना ईस्ट का कार्यालय सुपरिंटेंडेंट राजेश कुमार, लुधियाना वेस्ट का कार्यालय सुपरिंटेंडेंट हरविंदर सिंह, लुधियाना सेंट्रल का कार्यालय कानूनगो वरुण छाबड़ा, समराला का कार्यालय कानूनगो हरजिंदर कौर, जगराओं का कार्यालय सुपरिंटेंडेंट बिक्रम पाल, रायकोट का कार्यालय सुपरिंटेंडेंट सरबजीत सिंह, पायल का कार्यालय सुपरिंटेंडेंट कुलदीप कुमार, खन्ना का कार्यालय सुपरिंटेंडेंट हरमिंदर कौर, मुल्लांपुर दाखा का कार्यालय कानूनगो राजिंदर सिंह, कूमकलां का कार्यालय कानूनगो परमजीत सिंह, डेहलों का कार्यालय कानूनगो बलजीत सिंह, सिधवां बेट का कार्यालय कानूनगो रणजीत सिंह, मलौद का कार्यालय कानूनगो जसवंत सिंह, माछीवाड़ा का कार्यालय कानूनगो जसप्रीत सिंह और साहनेवाल का कार्यालय कानूनगो वरुण कुमार करेंगे। उपायुक्त के निर्देशानुसार लोगों ने अपनी रजिस्ट्री करवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन किए हैं, इसलिए लोगों को किसी परेशानी से बचाने के लिए उक्त अधिकारियों को रजिट्री करने का अधिकार दिया गया है।

बता दें कि  इससे पहले सी.एम. मान ने सख्त रुख अपनाते हुए हड़ताल कर रहे तहसीलदारों को चेतावनी दी है। इसे लेकर सी.एम. मान ने ट्वीट किया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि ''तहसीलदार अपने भ्रष्टाचारी साथियों के हक में हड़ताल कर रहे हैं पर हमारी सरकार रिश्वत के सख्त खिलाफ है। आम लोगों की परेशानी को रोकने के लिए तहसील के अन्य अधिकारियों को तहसील के सभी कामों की जिम्मेदारी दी जा रही है ताकि लोगों के काम न रुकें। तहसीलदारों को सामूहिक छुट्टी मुबारक… पर छुट्टी के बाद कहां ज्वाइन करना है यह लोग फैसला करेंगे।''      

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *