जबलपुर
कोतवाली थाना क्षेत्र में बुधवार को गोपाल बाग तलैया में दो छात्र डूब गए। तालाब के तट पर छात्रों के मिले कपड़े से घटना का पता चला। आसपास के लोगों ने कपड़े देख तो कुछ देर पहले वहां स्कूली छात्रों के होने की जानकारी दी।
पुलिस ने जांच शुरू की तो पता चला आठवीं की बोर्ड परीक्षा खत्म होने पर कुछ छात्रों ने होली खेली थी, उसके बाद रंग छुड़ाने के लिए वे तलैया में नहाने के लिए आए थे, इसी दौरान दो छात्र डूब गए।
छात्रों के स्वजन भी पहुंच गए
पुलिस ने एसडीआरएफ की सहायता से तलाश की। देर रात तक डूबे छात्रों का पता नहीं चल सका। इस दौरान मौके पर आसपास के लोगों के साथ ही छात्रों के स्वजन भी पहुंच गए। तालाब के पानी में डूबने वाले छात्रों का नाम वैभव कोरी (14) और पवन कोरी (14) हैं, दोनों हनुमानताल क्षेत्र के निवासी हैं।
दोनों तमरहाई स्कूल में कक्षा आठवीं के विद्यार्थी हैं। बुधवार को आठवीं कक्षा का अंतिम प्रश्न पत्र था। परीक्षा समाप्त होने के बाद छात्रों के साथ होली खेली और वे तलैया में नहाने पहुंच गए।
घाट पर स्कूल ड्रेस और चप्पल मिलने पर मचा हड़कंप
आसपास के लोगों ने बुधवार की देर शाम को तलैया के किनारे एक टी-शर्ट, एक शर्ट और एक-एक जोड़ी जूते व चप्पल दिखी। आस-पास कोई नहीं था, पूछने पर कुछ देर पहले दो छात्रों को नहाते देखे जाने की बात पता चली। अनहोनी से घबरा लोगों ने पुलिस को सूचना दी, उसके बाद तलाश शुरू हुई।
एक छात्र का पता चला, वहीं से सुराग मिला
पुलिस ने मौके पर जांच की तो तलैया किनारे मिले कपड़े के साथ ही आठवीं के संस्कृत का प्रश्न पत्र मिला। एक शर्ट की जेब में 100 थे, प्रश्न पत्र के आधार पर के आधार पर पुलिस ने आसपास के स्कूलों से जानकारी जुटाई, तो एक छात्र ने दोनों को परीक्षा के बाद तलैया तालाब में नहाने के लिए जाने की बात की जानकारी दी। जिसके बाद स्वजन को जानकारी दी गई।