बिहार
बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राजीनीतिक हलचल तेज हो गई है। इसी बीच जन सुराज के संस्थापक और राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि नवंबर के बाद नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री नहीं रहेंगे।
"नीतीश कुमार का समय अब खत्म हो चुका"
दरअसल, जन सुराज के संस्थापक प्रशांत कि शोर आज मोतिहारी पहुंचे, जहां उन्होंने पार्टी के कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और बिहार चुनाव को लेकर तैयारियों का जायजा लिया। इसके बाद उन्होंने कहा कि एनडीए की ओर से अभी तक मुख्यमंत्री के चेहरे की घोषणा नहीं की गई है। ऐसा में यह साफ है कि नवंबर के बाद नीतीश कुमार मुख्यमंत्री नहीं रहेंगे। चाहे बिहार में NDA को जीत मिले या नहीं, नीतीश कुमार का समय अब खत्म हो चुका है।
"अगर BJP जीतती है, तो बदल जाएगा सीएम का चेहरा"
प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि अगर एनडीए और खासकर भाजपा में हिम्मत है, तो उन्हें यह स्पष्ट करना चाहिए कि अगला मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही होंगे। पीएम मोदी और अमित शाह ने भी चेहरे की घोषणा नहीं की है। उन्होंने कहा कि चुनाव के बाद अगर बीजेपी जीतती है, तो सीएम का चेहरा बदल जाएगा।