मुंबई
जाने-माने यूट्यूबर और 'बिग बॉस 17' में नजर आए कंटेस्टेंट अनुराग डोभाल यानी UK07 राइडर इस वक्त अपनी सगाई को लेकर चर्चा में हैं। अनुराग ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड और कॉन्टेंट क्रिएटर रहीं ऋतिका चौहान से सगाई कर ली है। बता दें कि दोनों लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। दोनों का वीडियो सोशव मीडिया पर नजर आ रहा है।
अनुराग और ऋतिका दोनों ने सोशल मीडिया पर सगाई का अपना वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो के साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा है- हमेशा साथ रहेंगे। वीडियो में अनुराग और ऋतिका एक-दूजे को अंगूठी पहनाते हुए नजर आ रहे हैं।
सोशल मीडिया पर नजर आए इस वीडियो में दोनों की जोड़ी बेहद खूबसूरत दिख रही है। इस वीडियो पर उनके फैन्स और दोस्त खूब सारी बधाइयां दे रहे हैं। अनुराग इस वीडियो में गर्लफ्रेंड के साथ पहाड़ की वादियों में सगाई करते दिख रहे हैं।
वीडियो में जहां कपल एक-दूसरे के साथ नजर आ रहे हैं, वहीं उनके पीछे पहाड़ की वादियां दिख रही हैं। इस मौके पर उनके कुछ करीबी दोस्त और परिवार वाले भी मौजूद थे जो उनकी जिंदगी के इस नए सफर के गवाह भी बने। परिवार वालों ने सगाई और बाकी सभी रस्में की।
बता दें कि अनुराग ने ऋतिका को पहाड़ की वादियों में ही शादी के लिए प्रपोज किया था। टेली टॉक से बातचीत में अनुराग ने कहा था, ' मैं मुनव्वर नहीं हूं जो घर के बाहर आकर कुछ और कह दूं और घर के अंदर कुछ और। मैंने उस लड़की की इज्जत अंदर भी रखी है और बाहर आकर भी उस लड़की का साथ निभाया।'