तमन्ना के साथ ब्रेकअप की अफवाहों के बीच, विजय को लेकर पार्टनर्स का पोस्ट किया शेयर

मुंबई

विजय वर्मा और तमन्ना भाटिया बी-टाउन के सबसे पसंदीदा कपल्स में से एक हैं। जब से दोनों ने अपने रिश्ते को ऑफिशियल किया, तभी से लोग उनकी केमिस्ट्री को पसंद कर रहे हैं। फैंस उन्हें शादी के बंधन में बंधते हुए भी देखना चाहते थे, लेकिन यह ख्वाब पूरा होने से पहले ही रिश्ता टूटने की खबर सुर्खियों में आ गई।

जी हां, फिल्मी गलियारों में ऐसी चर्चा हो रही है कि विजय वर्मा और तमन्ना भाटिया ने अपने रास्ते जुदा कर लिए हैं। दोनों के एक हफ्ते पहले ही ब्रेकअप करने की खबर आ रही है। हालांकि, अभी तक इसको लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। इस बीच विजय ने पहला पोस्ट जारी किया है।

तमन्ना के साथ ब्रेकअप की अफवाहों के बीच विजय वर्मा ने सोशल मीडिया पर पहला पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में वह पार्टनर्स के बारे में बात करते हुए नजर आए। दरअसल, विजय वर्मा IIFA 2025 को होस्ट करने वाले हैं। अभिनेता ने बैकस्टेज और को-स्टार्स के साथ तस्वीरें शेयर की हैं।

पहली फोटो में वह बैकस्टेज पर हैं, जबकि दूसरी फोटो में उन्हें होस्ट मोड पर देखा जा सकता है। एक तस्वीर में विजय स्त्री एक्टर्स अभिषेक बनर्जी और अपारशक्ति खुराना साथ पोज देते हुए नजर आ रहे हैं। इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, "पार्टनर्स इन राइम (तुकबंदी में पार्टनर्स)।" वह आईफा की शूटिंग के लिए जयपुर भी पहुंच गए हैं, जहां अवॉर्ड फंक्शन होस्ट होने वाला है।

क्यों अलग हुए विजय और तमन्ना?
तमन्ना और विजय वर्मा पिछले 2 साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। 2023 के न्यू ईयर के समय उनकी किस फोटो वायरल हुई थी जिसके बाद उनके अफेयर की खबर लगी थी। बाद में कपल ने खुद इसे ऑफिशियल किया था। तभी से दोनों अपनी डेटिंग के चलते लाइमलाइट में थे। हालांकि, दो साल की डेटिंग के बाद दोनों के अलग होने की खबर वायरल हो रही है।

विजय और तमन्ना ने खुद आकर न ही अपने ब्रेकअप की पुष्टि की है और ना ही इसे खारिज किया है, लेकिन ऐसी खबर चल रही है कि दोनों ने ब्रेकअप शादी को लेकर किया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, तमन्ना को विजय से शादी करनी थी, जबकि अभिनेता अभी करियर पर ध्यान देना चाहते थे। इसी वजह से दोनों ने अपनी राहें जुदा कर ली हैं। हालांकि, दैनिक जागरण इसकी पुष्टि नहीं करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *