लुधियाना
लुधियाना बिल्डिंग हादसे को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। एक इमारत के मलबे में दबने से एक मजदूर की मौत हो गई तथा एक व्यक्ति के अभी भी मलबे में दबे होने की आशंका है। अब तक 7 मजदूरों को निकाला जा चुका है। फिलहाल एन.डी.आर.एफ. व स्थानीय प्रशासन द्वारा राहत कार्य जारी है।
जानकारी के अनुसार हादसा देर शाम हुआ। फेज 8 में कोहली डाइंग नामक फैक्ट्री की दो मंजिलों में से पहली मंजिल पर मरम्मत का काम चल रहा था। घायल मजदूर सुरिंदर ने बताया कि इमारत के निचले हिस्से में एक खंभा गल चुका था। इसे बदलने के लिए बाहर से क्रेन बुलाई गई थी। जब क्रेन पिल्लर को स्पोर्ट दे रही थी तभी एकदम से बिल्डिंग गिर गई। जब इमारत ढही तो तुरंत धुएं का गुबार उठ गया और जोरदार विस्फोट हुआ।
उसकी आवाज दूर-दूर तक सुनाई दी, जिससे चारों ओर अफरा-तफरी मच गई। उनके सहित कई मजदूर मलबे में दब गए। सुरिंदर ने बताया कि दुर्घटना के बाद जब धूल का गुबार खत्म हुआ तो किसी तरह मशीन को एक तरफ धकेलकर बाहर निकल आए, जबकि बाकी लोग मलबे के नीचे दब गए। फिलहाल प्रशासन द्वारा राहत कार्य जारी है। दूसरी ओर डी.सी. जितेंद्र जोरवाल का कहना है कि दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।