भाजपा विधायक ने मुसलमानों को लेकर दिया बड़ा बयान, होली के दिन न निकलें घर से बाहर

बिहार

भाजपा की फायर ब्रांड विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने मुसलमानों को लेकर बड़ा बयान दिया है। उनके इस बयान ने बिहार की राजनीति में हलचल पैदा कर दी है। दरअसल उन्होंने कहा कि एक तरफ तीज त्यौहार में मुसलमान समाज के लोग रंग अबीर बेचकर पैसा कमाते हैं लेकिन रंग लगाने से परहेज करते हैं। ऐसा नहीं होना चाहिए।

हरिभूषण ठाकुर बचौल ने आगे कहा कि इस बार होली और जुम्मा एक ही दिन है इसलिए मुसलमान भाइयों को बड़ा कलेजा लेकर घर से बाहर निकलना चाहिए क्योंकि यदि उनको भूल से रंग लग जाए तो उन्हें बुरा नहीं मानना चाहिए। बचौल ने कहा, जुमा तो साल में 52 बार आता है, लेकिन होली साल में सिर्फ एक बार आती है। मुसलमान भाई अगर रंग को बुरा मानते हैं तो घर में रहें।

RJD ने किया पलटवार
वहीं RJD विधायक ने बचौल के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा और आरएसएस के लोग सौहार्द को बिगाड़ते आए हैं। आज भी ऐसा ही करने की कोशिश कर रहे हैं। बता दें कि 14 मार्च को होली और रमजान का दूसरा जुम्मा एक ही दिन है। इस अवसर पर पुलिस प्रशासन प्रदेश में शांति बनाए रखने के लिए हरसंभव प्रयत्न कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *