लुधियाना
थाना लाडोवाल की पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ गैरइरादन हत्या का मामला दर्ज किया गया है। जांच अधिकारी थानेदार दलबीर सिंह ने बताया कि पुलिस को शिकायतकर्ता धर्मेंद्र सिंह वासी गांव तलवंडी कला ने शिकायत दर्ज करवाई है कि उसका भाई बलजीत सिंह गांव फतेहपुर गुजरा के पास नेशनल हाईवे पार कर रहा था और इसी दौरान लाडोवाल की तरफ से आ रहे अज्ञात वाहन चालक ने उसे टक्कर मार दी गई। इसके बाद बलजीत सिंह को गंभीर रूप में अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि फिलहाल पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है।
दर्दनाक हादसा, थाना लाडोवाल की पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ गैरइरादन हत्या का मामला किया दर्ज
