पंजाब में हो गया बड़ा ऐलान- होली के मौके पर 14 मार्च को इलेक्ट्रॉनिक एवं इलेक्ट्रिकल के 13 बाजार बंद रहेंगे

जालंधर
शॉपिंग करने वालों के लिए अहम खबर सामने आई है। होली के मौके पर 14 मार्च को इलेक्ट्रॉनिक एवं इलेक्ट्रिकल के 13 बाजार बंद रहेंगे। इन बाजारों में फगवाड़ा गेट, मिलाप चौक, रेलवे रोड, शहीद भगत सिंह चौक, प्रताप बाग, चाहर बाग, शेरे पंजाब मार्केट, गुरु नानक मार्केट, सिंधु मार्केट, आहूजा मार्केट और कृष्णा मार्केट शामिल हैं। यह जानकारी इलेक्ट्रॉनिक मार्केट के अध्यक्ष बलजीत सिंह आहलूवालिया और इलेक्ट्रिकल मार्केट के अध्यक्ष अमित सहगल ने संयुक्त रूप से दी। उन्होंने कहा कि बाजार के सदस्यों ने मिलकर यह निर्णय लिया है।

अटारी बाजार सहित ये बाजार भी रहेंगे बंद
होली के त्यौहार के अवसर पर शुक्रवार, 14 मार्च को अटारी बाजार और आसपास का होलसेल मार्किट का इलाका बंद रहेगा। यह जानकारी देते हुए द होलसेल जनरल मर्चेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान सुखविंदर सिंह बग्गा, महासचिव अनिल निश्चल और चेयरमैन भूपिंदर जैन ने बताया कि अटारी बाजार के साथ लगते बर्तन बाजार, गुरु बाजार, पापड़ी बाजार, लाल बाजार,पीर बोदला बाजार, भट्ट मार्केट, व्यास मार्केट, कैंचियां वाली गली, कादे शाह चौक और पंजपीर बाजार में स्थित मनियारी, होजरी, रेडीमेड गारमेंट्स, आर्टिफिशियल ज्वैलरी, प्लास्टिक गुड्स और जनरल मर्चेंट्स की सभी दुकानें पूरा दिन बंद रहेंगी।

वहीं, होली के त्योहार के उपलक्ष्य में अड्डा होशियारपुर, अड्डा टांडा और माई हीरां गेट ट्रेडर्स एसोसिएशन (रजि.) के बाजार 14 मार्च को बंद रहेंगे। एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक जोशी ने बताया कि एसोसिएशन के पदाधिकारियों की बैठक के दौरान सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी त्यौहार के मद्देनजर बाजार बंद रहेगा। उन्होंने कहा कि एसोसिएशन के अंतर्गत आने वाली सभी दुकानें शुक्रवार को पूरी तरह बंद रहेंगी। उन्होंने कहा कि किताबें एवं स्टेशनरी सीजन को देखते हुए अंतिम रविवार को दुकानें खुली रहेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *