पटना हाई कोर्ट में 8वीं पास के लिए निकली नौकरी

पटना

पटना हाई कोर्ट में 8वीं पास के लिए ग्रुप C, रेगुलर मजदूर भर्ती के लिए आवेदन चल रहे हैं। जिसकी लास्ट डेट अब करीब आ गई है। जो अभ्यर्थी उच्च न्यायालय की इस भर्ती का फॉर्म अभी तक अप्लाई नहीं कर पाएं हैं, वो फटाफट कोर्ट की ऑफिशियल वेबसाइट patnahighcourt.gov.in से फॉर्म भर दें। आवेदन की अंतिम तिथि 18 मार्च है। वहीं 20 मार्च 2025 तक अभ्यर्थी आवेदन शुल्क का भुगतान कर सकते हैं।

पद की डिटेल्स
पटना हाई कोर्ट की यह भर्ती 8वीं पास पढ़े लिखे अभ्यर्थियों को सरकारी नौकरी का शानदार मौका दे रही है। कैटेगिरी वाइज वैकेंसी की डिटेल्स अभ्यर्थी नीचे टेबल से देख सकते हैं।

 

श्रेणी

रेगुलर मजदूर की वैकेंसी

अनारक्षित

74

एससी

27

एसटी

02

ईबीसी

31

बीसी

20

ईडब्ल्यूएस

17

कुल

171

 

योग्यता
पटना हाई कोर्ट की इस भर्ती में न्यूनतम 8वीं पास से लेकर 12वीं पास तक के अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। शैक्षिक योग्यता के अलावा अभ्यर्थियों को साइकिल चलाने का ज्ञान होना भी जरूरी है। अन्य जानकारी अभ्यर्थी भर्ती के आधिकारिक नोटिफिकेशन के माध्यम से भी देख सकते हैं। डाउनलोड करें-
Patna High Court Recruitment 2025 Notification PDF

सैलरी
    आयुसीमा- न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 37 वर्ष। महिलाओं के लिए ऊपरी एज लिमिट 40 वर्ष होनी चाहिए। वहीं राज्य के आरक्षित वर्गों को ऊपरी एज लिमिट में छूट मिलेगी। अभ्यर्थियों की एज लिमिट की गणना 1 जनवरी 2025 के आधार पर होगी।
    सैलरी- लेवल -1 के मुताबिक रेगुलर मजदूर (ग्रुप सी) के पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को 14800 से 40300 रुपये प्रति माह वेतन दिया जाएगा।
    चयन प्रक्रिया- लिखित परीक्षा, स्किल टेस्ट, साक्षात्कार आदि चरणों के जरिए अभ्यर्थियों का चयन होगा।
    आवेदन शुल्क- अनारक्षित/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस अभ्यर्थियों को 700 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। वहीं एससी/एसटी अभ्यर्थियों के लिए यह शुल्क 350 रुपये है।

इस भर्ती में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी फटाफट फॉर्म भरने की प्रक्रिया पूरी कर लें। लास्ट डेट निकलने के बाद किसी भी परिस्थिति में आवेदन स्वीकार नहीं होंगे। एप्लिकेशन लिंक बंद हो जाएगा। अन्य जानकारी के लिए अभ्यर्थी पटना हाई ऑफिशियल वेबसाइट विजिट कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *