केविन हार्ट ने बिना बॉक्स ऑफिस हिट के कमाए 7,00,95,33,830 रुपये

लॉस एंजिल्स

इस महीने की शुरुआत में फोर्ब्स मैगजीन ने सबसे ज्यादा फीस पाने वाले एक्टर्स की एनुअल लिस्ट जारी की। इसमें ड्वेन जॉनसन पहले नंबर पर थे। रेसलर से एक्टर बने ड्वेन के लिए ये दो साल बड़ी रिलीज 'मोआना 2' और 'रेड वन' के साथ शानदार रहा, लेकिन इस लिस्ट में दुनिया के सबसे ज्यादा फीस पाने वाले कॉमेडियन भी शामिल हैं, जिनका नाम केविन हार्ट है। आपको जानकर हैरानी होगी कि उन्होंने टॉम क्रूज से ह्यू जैकमैन जैसे सितारों को इस मामले में बहुत पीछे छोड़ दिया है।

केविन हार्ट ने साल 2024 में सबसे ज़्यादा कमाई करने वाले कॉमेडियन के रूप में $81 मिलियन की नेट कमाई (7,00,95,33,830 भारतीय रुपये) की। सभी एक्टर्स की लिस्ट में केविन हार्ट सिर्फ ड्वेन जॉनसन ($88 मिलियन) और रयान रेनॉल्ड्स ($83 मिलियन) से पीछे तीसरे नंबर पर रहे। वहीं, चौथे नंबर पर कॉमेडियन जेरी सीनफील्ड थे, जिन्होंने 60 मिलियन डॉलर कमाए।

टॉम क्रूज से ब्रैड पिट तक को छोड़ा पीछे
केविन हार्ट के लिए पिछला साल आर्थिक रूप से बहुत सक्सेसफुल रहा। उन्होंने हॉलीवुड के दिग्गज सुपरस्टार्स जैसे टॉम क्रूज ($15 मिलियन), ह्यू जैकमैन ($50 मिलियन), ब्रैड पिट ($32 मिलियन) और जॉर्ज क्लूनी ($31 मिलियन) से भी ज्यादा पैसा कमाया।

केविन हार्ट ने अरबों रुपए कैसे कमाए?
केविन ने अलग-अलग फिल्मों की सक्सेस से इतना बड़ा मुकाम हासिल किया। इसकी शुरुआत Borderlands की थिएटर रिलीज से हुई। फिर नेटफ्लिक्स पर 'लिफ्ट' आई। अमेजन प्राइम वीडियो पर Die Hart 2: Die Harter, इसका तीसरा सीजन, 'फाइट नाइट' सीरीज, नेटफ्लक्स पर 'द रोस्ट ऑफ टॉम ब्रैडी' और वीकली पॉडकास्ट 'गोल्ड माइंड्स' व 90 स्टैंड-अप कॉमेडी शो। कॉमेडियन ने एंटरटेनमेंट के काम से 81 मिलियन डॉलर की कमाई के अलावा विज्ञापनों से भी कमाई की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *