देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी रुकने का नाम नहीं ले रही है। कई राज्यों की सरकारें देश के अंदर कम्युनिटी ट्रांसमिशन होने की बात कह रही है, लेकिन केंद्र सरकार मानने से इनकार कर रही है। गुरुवार को कोरोना ने फिर एक नया रिकॉर्ड बनाया है। देश में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 12 लाख को पार कर गया है। गुरुवार देश में पहली बार कोरोना के 45,720 नए मामले सामने आए। आंकड़ों के अनुसार देश में लगातार आठवें दिन कोविड-19 के 30,000 से अधिक नए मामले सामने आए हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 45,720 नए मामले सामने आए हैं और 1,129 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 12,38,635 हो गई है। जिनमें से 4,26,167 सक्रिय मामले हैं, 7,82,607 लोग ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और अब तक 29,861 लोगों की मौत हो चुकी है।