लखनऊ
औरंगज़ेब पर छिड़ा विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन नेता इसे लेकर कुछ न कुछ बयान दे रहे हैं। अब यूपी में योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री और निषाद पार्टी के अध्यक्ष डॉ. संजय निषाद ने बड़ा बयान दिया है। गर्दन पर मुगलों ने तलवार रखा जो कायर थे वह धर्म बदल दिए। जिसे तलवार पसंद है वह सलवार पहनकर इस देश से चला जाए।
यूपी कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय निषाद संवैधानिक अधिकार यात्रा के दौरान गुरुवार को जौनपुर के बदलापुर विधानसभा क्षेत्र पहुंचें। यहां उन्होंने एक जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने अपने भाषण में कहा, "मुगलों ने जब गर्दन पर तलवार रखा तो जो कायर थे वह धर्म बदल लिए। जो डर गए, वह मर गए। जो अपनी बहन-बेटी नहीं बचा पाए, वह अपने घर पर हरे रंग का झंडा टांग लिया। हम अपने पुरखों पर नाज करते हैं कि उन्हें गर्दन कटना स्वीकार किया लेकिन अपनी-बहन बेटी की इज्जत नहीं बेचा। अपना घर हरे रंग का झंड़ा नहीं लगाया। जिसे व्यवहार पसंद रहेगा वह भारत में रहेगा। जिसे तलवार पसंद है, वह सलवार पहनकर इस देश से चलें जाएं।"
सात दरोगाओं के हाथ-पैर तुड़वाकर यहां तक पहुंचा हूं
इससे पहले संजय निषाद ने अपनी यात्रा के दौरान सुल्तानपुर में भी विवादित बयान दिया था। उन्होंने प्रतापपुर कमैचा ब्लॉक अंतर्गत मदारडीह में कहा,“मुझे सब मालूम है कौन फर्जी फंसा रहा है। उसे मैं खत्म करा दूंगा। मैं महिलाओं और गरीबों के लिए पैदा हुआ हूं। मैं यहां ऐसे नहीं पहुंचा हूं, सात दरोगाओं का हाथ-पैर तुड़वाकर उसे गड्ढे में फिकवा कर तब डॉक्टर संजय यहां पहुंचा है। आप लोगों की कमी है आप लोग हमें तुरंत बताते नहीं हो। मैं पांच मिनट में मुख्यमंत्री को सूचना दे दूं, पांच मिनट में सही हो जाए। मेरा मोबाइल नंबर सबके पास है,नहीं है तो नेट से निकाल लो। हमें एसएमएस भेज दो, फोन नहीं करो, खाली लिखकर भेज दो, हमारे साथ अन्याय हो रहा। मैं किसी पीए से नहीं बतालाता हूं, एक बार डीएम से एसपी को और पांच मिनट में रिप्लाई नहीं आया तो मुख्यमंत्री के यहां भेज देता हूं।”