रायपुर। राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय के भूपेश बघेल को राखी भेजने और उपहार में शराबबंदी मांगने पर सांसद फूलोदेवी नेताम ने निशाना साधा है।
उन्होंने कहा है कि सरोज पांडेय 15 साल तक रमन सिंह से शराबबंदी का उपहार क्यों नहीं मांगी? नेताम ने आगे कहा है कि राज्य सरकार अपने सभी चुनावी वादों को पूरा कर रही है।
उन्होंने आगे तंज कसते हुए कहा कि सरोज पांडेय को एक राखी प्रधानमंत्री मोदी को भी भेजना चाहिए। सरोज पांडेय को प्रधानमंत्री मोदी से छत्तीसगढ़ के विकास के लिए उपहार मांगना चाहिए।