मुंबई 23 जुलाई 2020। कोरोना वायरस से संक्रमित होकर मुम्बई के नानावटी अस्पताल में भर्ती अमिताभ बच्चन के चाहनेवालों के लिए खुशखबरी है। 11 जुलाई से अस्पताल में अपना इलाज करा रहे अमिताभ की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने की खबर है। माना जा रहा है कि एक और निगेटिव रिपोर्ट आते ही बिग बी को अस्पताल से छुट्टी मिल सकती है।
अमिताभ बच्चन की ब्लड टेस्ट, सीटी स्कैन की रिपोर्ट भी सामान्य आई है। वहीं उनके बेटे अभिषेक बच्चन की हालत भी पहले से बेहतर बताई ला रही है। एबीपी न्यूज ने इस बात दावा किया है। इस बीच अमिताभ बच्चन ने इंस्टाग्राम और ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर की है जिसमें उन्होंने भारत देश के गंगा जमुनी तहजीब की बात लिखी है। उन्होंने अपनी चार तस्वीरों का एक कोलाज शेयर किया है जिसमें दो तस्वीरों में वह हाथ जोड़ रहे हैं, वहीं अन्य में हाथ फैला रहे हैं। इस पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा- मज़हब तो ये दो हथेलियाँ बताती हैं, जुड़ें तो “पूजा” खुलें तो “दुआ” कहलाती हैं!