मोतिहारी
सावधानी की छोटी सी चूक कभी-कभी जिंदगी पर भारी पड़ जाती है। ऐसा ही दर्दनाक हादसा मोतिहारी में उस समय हुआ, जब कान में ईयरफोन लगाकर गाना सुनते हुए रेलवे ट्रैक पार कर रहे एक युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना ने शादी की तैयारी में जुटे परिवार को गहरे शोक में डुबो दिया।
यह मामला चकिया-मोतिहारी रेलखंड के बलुआ रेलवे क्रॉसिंग के पास का है। जहां झाखरा गांव निवासी रवि कुमार कान में ईयरफोन लगाए रेलवे लाइन पार कर रहा था। उसे इस बात का बिल्कुल अंदाजा नहीं था कि मुजफ्फरपुर से आ रही बांद्रा एक्सप्रेस ट्रेन तेज रफ्तार से उसी पटरी पर आ रही है। ट्रेन की आवाज उसे सुनाई नहीं दी और ट्रेन से जोरदार टक्कर लगते ही उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। रवि मोतिहारी के आजाद नगर में रहकर दवा का कारोबार करता था।
29 अप्रैल को होनी थी शादी, अब मातम डूबा परिवार
सबसे हृदयविदारक बात यह है कि रवि कुमार की शादी इसी 29 अप्रैल को तय थी। परिवार में शादी की तैयारियों का माहौल था। रिश्तेदार जुटने लगे थे, खरीदारी चल रही थी, घर में उत्सव की तैयारी थी। लेकिन एक पल में सपनों का घर उजड़ गया और शहनाई की जगह मातम की चीखें गूंज उठीं।
हर दिन की तरह निकला था घर से
रवि कुमार रोज की तरह बलुआ की ओर जा रहा था। बताया जा रहा है कि वह बलुआ से हॉस्पिटल चौक की ओर जा रहा था। लेकिन ईयरफोन के चलते उसकी सजगता खत्म हो गई और उसने अपनी जान गंवा दी। यह घटना न केवल उसके परिवार के लिए बल्कि पूरे इलाके के लिए एक जागरूकता की चेतावनी बनकर सामने आई है।
आरपीएफ ने की घटना की पुष्टि
इस संबंध में मोतिहारी आरपीएफ इंस्पेक्टर चंदन कुमार ने बताया कि युवक की बांद्रा एक्सप्रेस से टक्कर लगने से मौत हो गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।