पंजाब
किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, पंजाब सरकार ने हाईकर्ट को बताया है कि डल्लेवाल पुलिस हिरासत में नहीं है। सोमवार को पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट को पंजाब सरकार ने बताया कि संयुक्त किसान मोर्चा के नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल पुलिस हिरासत में नहीं हैं। सरकार ने कहा कि डल्लेवाल ने स्वेच्छा से पटियाला के एक अस्पताल में भर्ती होना चुना था।
पंजाब सरकार के उपरोक्त जवाब के बाद न्यायमूर्ति मनीषा बत्रा ने राज्य सरकार को निर्देश दिया कि वह अस्पताल परिसर में बिना किसी प्रतिबंध के उसके परिवार के सदस्यों को उससे मिलने की अनुमति दे। इस सुनवाई के दौरान पंजाब सरकार के वकील ने स्पष्ट किया कि किसान नेता डल्लेवाल ने स्वयं अस्पताल में भर्ती होने का निर्णय लिया है और वह जब चाहें अस्पताल छोड़ सकते हैं या भर्ती रह सकते हैं। परिवार के सदस्य उनसे मिल सकते हैं लेकिन यह सुरक्षा के तहत होगा। सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का हवाला देते हुए वकील ने कहा कि डल्लेवाल की चिकित्सा देखभाल की जिम्मेदारी राज्य सरकार की है।
गौरतलब है कि, याचिकाकर्ता के वकील ने अदालत में कहा है कि अधिकारी डल्लेवाल को उनके परिवार से मिलने की इजाजत नहीं दे रहे हैं। सुनवाई के दौरान पटियाला के एसएसपी नानक सिंह द्वारा मामले की स्थिति रिपोर्ट भी पेश की गई। दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद न्यायमूर्ति बत्रा ने कहा कि राज्य सरकार के वकील ने कहा है कि याचिकाकर्ता पुलिस की हिरासत में नहीं है, न तो कानूनी तौर पर और न ही अवैध तौर पर। उनकी स्वास्थ्य स्थिति को देखते हुए उन्हें स्वेच्छा से पार्क अस्पताल, पटियाला में भर्ती कराया गया है। हाईकोर्ट ने मामले की सुनवाई 26 मार्च तक स्थगित कर दी और सरकार को स्थिति रिपोर्ट दाखिल करने का आदेश दिया।