सवाई माधोपुर
सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय स्थित उत्सव मैरिज गार्डन में नव संवत्सर समिति द्वारा भारतीय परंपराओं के अनुसार चैत्र प्रतिपदा नववर्ष समारोह का आयोजन किया गया। इस भव्य आयोजन में सैकड़ों लोग शामिल हुए और भारतीय संस्कृति के रंग में रंगे नजर आए।
समारोह में राजस्थान सरकार के कृषि मंत्री और सवाई माधोपुर विधायक डॉ. किरोड़ीलाल मीणा भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस दौरान विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जिसमें नन्हें कलाकारों ने अपनी अद्भुत प्रस्तुतियों से समा बांध दिया।
अपने संबोधन में डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने सभी को नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सही मायनों में यही भारतीय नववर्ष है, जबकि 1 जनवरी को मनाया जाने वाला नया साल हमारी परंपराओं के अनुरूप नहीं है। इस अवसर पर उन्होंने देश की वर्तमान स्थिति पर भी अपनी तीखी प्रतिक्रियाएं व्यक्त की और राणा सांगा पर सपा सांसद द्वारा की गई टिप्पणी की कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा कि देश के गौरवशाली इतिहास और महापुरुषों के सम्मान को ठेस पहुंचाने वाले किसी भी बयान को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
समारोह में बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक, सामाजिक कार्यकर्ता और स्थानीय लोग शामिल हुए, जिन्होंने इस आयोजन की सराहना की।