टोंक में हिंदू नववर्ष पर हनुमान चालीसा का पाठ

टोंक

देशभर में आज हिंदू नववर्ष का स्वागत बड़ी धूमधाम से किया जा रहा है। टोंक में भी पहली बार भाजपा जिलाध्यक्ष चंद्रवीर सिंह चौहान की पहल पर शहर के छावनी चौराहे पर संगीतमय हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। पूर्व सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया, भाजपा नेता प्रभु बाडोलिया, नीलिमा आमेरा, पूर्व सभापति लक्ष्मी जैन सहित भाजपा नेता और कार्यकर्ता इस आयोजन में शामिल हुए। इसके साथ ही शहरवासी भी भारी संख्या में हनुमान चालीसा के पाठ में शामिल हुए।

इस दौरान सबसे खास नजारा भाजपा जिलाध्यक्ष चंद्रवीर सिंह चौहान और पूर्व सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया का देखने को मिला, जिन्होंने हाथों में मंजीरे लेकर हनुमान चालीसा की राममय धुन पर थिरकते हुए भक्ति में लीन नजर आए।

वहीं, भाजपा जिलाध्यक्ष चंद्रवीर सिंह चौहान ने राणा सांगा को लेकर दिए गए विवादित बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा- जो लोग बिना इतिहास पढ़े बयानबाजी कर रहे हैं, वे मानसिक रूप से विकृत हैं। उन्होंने शायद इतिहास नहीं पढ़ा है, उन्हें इतिहास पढ़ना चाहिए। उन्होंने कहा कि राणा सांगा ने हिंदू संस्कृति के बचाव और समाज के उत्थान के लिए विदेशी आक्रांताओं से जो लड़ाई लड़ी, उसे हिंदू समाज कभी भूल नहीं सकता।

पूर्व सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया ने भी राणा सांगा पर दिए गए सपा सांसद के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि इन नेताओं के पास कोई काम नहीं है, बस विवादित बयान देकर अपनी राजनीति चमका रहे हैं। उन्होंने कहा कि राणा सांगा वह महान योद्धा थे, जिनके शरीर पर 80 घाव होने के बाद भी वे देश को बचाने के लिए लड़ते रहे। आज अगर देश आजाद है तो यह उन्हीं महान योद्धाओं के बलिदान की वजह से है। हम उस महान योद्धा के बलिदान को कभी नहीं भूल सकते।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *