मुंबई
विक्की कौशल की फिल्म छावा सच में छावा ही निकली. ऐसा माना जा रहा था कि सलमान खान की फिल्म सिकंदर की रिलीज के साथ ही फिल्म की कमाई को तगड़ा झटका लगेगा, लेकिन तस्वीर कुछ और ही निकलकर सामने आ रही है. संभाजी महाराज के जीवन पर बनी ये फिल्म रिलीज के ठीक डेढ़ महीने बाद भी झन्नाटेदार कमाई कर रही है.
फिल्म को रिलीज हुए आज 45 दिन पूरे हो चुके हैं और आज की कमाई से जुड़े शुरुआती आंकड़े भी सामने आ चुके हैं. तो चलिए जानते हैं कि फिल्म ने अभी तक कितनी कमाई कर ली है.
छावा का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
ऑफिशियल आंकड़ों के मुताबिक, फिल्म ने 5 हफ्तों में 585.81 करोड़ और सैक्निल्क के मुताबिक, छठवें हफ्ते में 16.3 करोड़ का कलेक्शन किया. इस तरह से फिल्म ने 602.11 करोड़ रुपये कमाए. इस कमाई में हिंदी और तेलुगु वर्जन से हुई कमाई शामिल है.
फिल्म ने 43वें दिन 1.15 करोड़ रुपये कमाए और शनिवार को यानी 44वें दिन कमाई में इजाफा दिखा और ये कमाई बढ़कर 2 करोड़ हो गई. आज यानी 45वें दिन 7:10 बजे तक फिल्म ने 1.12 करोड़ कमा लिए हैं फिल्म की टोटल कमाई 606.38 करोड़ रुपये हो चुकी है. ये आंकड़े फाइनल नहीं हैं. इनमें बदलाव हो सकता है.
छावा पर नहीं पड़ा सिकंदर का असर
विक्की कौशल की फिल्म पर सलमान खान की मोस्ट अवेटेड और 10000 से ज्यादा स्क्रीन में शेयर हुई फिल्म सिकंदर का भी असर होता नहीं दिख रहा है. फिल्म इतनी भारी-भरकम फिल्म रिलीज होने के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर फिर से रिकॉर्ड तोड़ने का सिलसिला शुरू कर चुकी है.
छावा ने तोड़े फिर से बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड
फिल्म जिस हिसाब से अभी भी कमाई कर रही है उसे देखकर लग रहा है कि हो सकता है कि सातवें रविवार सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों जैसे स्त्री 2 (2.5 करोड़), पुष्पा 2 (1.5 करोड़) और उरी द सर्जिकल स्ट्राइक (1.81 करोड़) जैसी फिल्मों की लिस्ट में भी शामिल हो जाए. हालांकि, इस बीच फिल्म जवान (35 लाख) गदर 2 (70 लाख) और पठान (81 लाख) के 7वें रविवार के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन का रिकॉर्ड तोड़ चुकी है.
छावा के बारे में
छावा को सिर्फ 130 करोड़ के बजट में तैयार किया गया है. फिल्म में विक्की कौशल-रश्मिका मंदाना, अक्षय खन्ना और विनीत कुमार सिंह जैसे एक्टर्स ने भी अहम रोल निभाया है. फिल्म का डायरेक्शन लक्ष्मण उतेकर ने किया है.