शेखपुरा
बिहार में शेखपुरा जिले की साइबर थाना पुलिस ने फाइनेंस कंपनी के नाम पर लोगों से ठगी करने वाले तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया कि जिले में कई स्थानों से रिलायंस फाइनेंस कंपनी के नाम पर लोगों से ठगी करने की सूचना प्राप्त हो रही थी। इस सूचना के सत्यापन के बाद शेखपुरा साइबर थाना पुलिस ने अनुसंधान शुरू किया। इस क्रम में पता चला कि फर्जी मोबाइल सिम के माध्यम से लोगों को फोन कर ठगी की जा रही है।
सूत्रों ने बताया कि अनुसंधान के क्रम में मिली सटीक इनपुट के आधार पर साइबर पुलिस ने शेखपुरा थाना क्षेत्र के पचना में छापेमारी की। इस कार्रवाई के दौरान ठगी के धंधे में शामिल तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अपराधियों की पहचान शैलेष कुमार, विकास कुमार और उमेश कुमार के रूप में की गई है। इनके पास से पांच मोबाइल फोन और चार सिम बरामद किए गए हैं।