झारखंड के साहिबगंज में 2 मालगाड़ियों के बीच में टक्कर, 3 लोगों की मौत

 साहिबगंज

 झारखंड में मंगलवार (1 अप्रैल) तड़के एक बड़ा ट्रेन हादसा हो गया। साहिबगंज में 2 मालगाड़ियां आपस में टकरा गई। इस हादसे में लोको पायलट समेत दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि हादसे में कुछ लोग घायल बताए जा रहे हैं। खबरों के मुताबिक, साहिबगंज जिले में कोयले से लदी एक मालगाड़ी एक खाली मालगाड़ी से टकरा गई। etv की रिपोर्ट के मुताबिक, साहिबगंज मुख्यालय से पहुंचे फायर ब्रिगेड के कर्मी रवि ने बताया कि घटना मंगलवार तड़के 3:30 बजे हुई।

एक मालगाड़ी पटरी पर खड़ी थी। इस दौरान दूसरी तरफ से आ रही दूसरी मालगाड़ी ने उसमें जोरदार टक्कर मार दी। इससे इंजन एवं कोयला लोड बोगी में आग लग गई। फिलहाल, आग पर काबू पा लिया गया है। फायर ब्रिगेड के कर्मी रवि ने बताया कि इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि चार अन्य घायल हो गए।

उन्होंने कहा कि यह घटना सुबह करीब 3:30 बजे हुई। उस समय एक मालगाड़ी पटरी पर खड़ी थी, तभी दूसरी तरफ से आ रही दूसरी मालगाड़ी ने उससे जोरदार टक्कर मार दी। अधिकारी ने बताया कि इस टक्कर के कारण इंजन और कोयले से लदी बोगियों में आग लग गई। इसे बुझाने का काम अब समाप्त हो चुका है। इसके अलावा, दो इंजन पटरी से उतर गए और एक इंजन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।

इस दुर्घटना में कम से कम पांच रेलकर्मी और एक सीआरपीएफ जवान भी घायल हुए हैं। सभी घायलों का फिलहाल बरहेट के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज चल रहा है। घटना के बाद प्रशासन ने भी स्थिति का आकलन करने और जांच शुरू करने के लिए एक टीम को घटनास्थल पर भेजा है।

यह दुर्घटना साहिबगंज जिले के बरहेट थाना क्षेत्र के पास फरक्का-लालमटिया एमजीआर रेलवे लाइन पर हुई। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, खाली मालगाड़ी बरहेट एमटी पर खड़ी थी। तभी लालमटिया की ओर से आ रही कोयले से लदी थ्रू-पास मालगाड़ी ने जोरदार टक्कर मार दी। फिलहाल, बचाव कार्य जारी है।

यूपी में रेलवे के 'सेक्शन इंजीनियर' की मौत

उत्तर प्रदेश में बलिया रेलवे स्टेशन पर एक मालगाड़ी की चपेट में आने से रेलवे के एक सीनियर सेक्शन इंजीनियर की मौत हो गई। राजकीय रेलवे पुलिस के बलिया थाना प्रभारी विवेकानंद यादव ने मंगलवार को बताया कि रेलवे के वरिष्ठ सेक्शन इंजीनियर शंकर मंडल (58) प्लेटफार्म संख्या दो से प्लेटफार्म संख्या एक के पूर्वी छोर पर स्थित अपने कार्यालय जाने के लिए सोमवार को रेल पटरी पार कर रहे थे।

इसी दौरान वह छपरा से गाजीपुर की तरफ जा रही एक मालगाड़ी की चपेट में आ गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। शंकर मंडल बिहार में कटिहार के निवासी थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *