पंजाब के गांवों को मोहाली जिले से जोड़ने की कवायद डायरेक्टर ऑफ रिकार्ड्स जालंधर की ओर हुई शुरू

बनूड़
पटियाला जिले के राजपुरा तहसील के अंतर्गत आने वाले 8 गांव मानकपुर, लेहलां, गुरदितपुरा (नत्तियां), ऊंचा खेड़ा, खेड़ा गज्जू, हदाइतपुरा, उरना और चेंगरा जल्द ही पटियाला जिले से मोहाली जिले में शामिल हो जाएंगे। इन गांवों को मोहाली जिले से जोड़ने की कवायद डायरेक्टर ऑफ रिकार्ड्स जालंधर की ओर शुरू कर दी गई है।

इन सभी गांवों को बनूड़ उप-तहसील में शामिल किया जाएगा। इसी कड़ी के तहत बनूड़ को उप-तहसील से उप-मंडल में बदलने का भी प्रस्ताव है। राजपुरा हलके की विधायक नीना मित्तल ने इन गांवों को मोहाली जिले में शामिल करने की मांग की थी। इसके मद्देनजर पंजाब सरकार द्वारा पुनर्गठन कमेटी की रिपोर्ट के अनुसार भूमि रिकार्ड जालंधर के डिप्टी डायरैक्टर द्वारा डी.सी. (पटियाला) को 21 फरवरी 2025 को पत्र लिखा गया।

इस पत्र में पुनर्गठन कमेटी के अध्याय 5 के बिंदु 51, 52 और 5.3 के अनुसार गांवों की ग्राम पंचायतों के ताजा प्रस्तावों, 3 रंगीन प्रमाणित मुद्रण मानचित्रों के साथ-साथ 3 परतों में पूरे दस्तावेज कमिश्नर पटियाला डिवीजन सहित भेजने के लिए लिखा गया है। डिप्टी कमिश्नर ने इस पत्र पर कार्रवाई करते हुए 18 मार्च 2025 को एस.डी.एम. राजपुरा को पत्र भेजकर 8 गांवों के संबंध में मांगी गई कार्रवाई पूरी करने के निर्देश दिए हैं।

मांगी गई जानकारी के तहत जिला बदले जाने वाले गावों का नाम, पटवार हल्का, कानूनगो रकबा, क्षेत्रफल, जनसंख्या, राजस्व, पुलिस स्टेशन और डाकघर आदि का विवरण भी मांगा गया है। एस.डी.एम. द्वारा इस संबंध में तहसीलदार राजपुरा को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं, जिनके द्वारा पटवारियों के माध्यम से गांवों की पंचायतों से प्रस्ताव व अन्य रिकार्ड हासिल किया जा रहा है। कई गांवों के सरपंचों ने पटवारियों से प्रस्ताव प्राप्त होने की पुष्टि की है। शामिल होने वाले इन 8 गांव सबसे पहले थाना बनूड़ लगता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *