प्राचीन परंपरा को मजबूत कर रही आरोग्य भारती: पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री

छतरपुर
विगत रोज आरोग्य भारती के महाकौशल प्रांत का प्रांत अभ्यास वर्ग एक निजी होटल में आयोजित हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री दिलीप अहिरवार उपस्थित हुए, जबकि मुख्य वक्ता आरोग्य भारती के केंद्रीय पदाधिकारी डॉ मुरली कृष्ण रहे। यह कार्यक्रम बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के सानिध्य में आयोजित हुआ। महाराज श्री ने पहले वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़कर अपनी शुभकामनाएं दीं इसके बाद प्रांत के लोगों को बागेश्वर धाम बुलाया और उनका मार्गदर्शन किया। महाराज श्री ने कहा कि आरोग्य भारती प्राचीन परंपरा को मजबूत करने में लगी है। सब मिलकर अपनी इस परंपरा को आगे बढ़ाएं।
जानकारी के मुताबिक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अनुषांगिक संगठन आरोग्य भारती की ओर से महाकौशल प्रांत का एकदिवसीय प्रांत अभ्यास वर्ग स्थानीय पन्ना रोड पर स्थित होटल ओम साईं राम जटाशंकर ग्रैंड में आयोजित हुआ। चार सत्रों के इस अभ्यास वर्ग की शुरुआत भगवान धन्वंतरि और भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन से हुआ प्रस्तावना डॉ. आशीष राव ने रखी। अभ्यास वर्ग की भूमिका पर राष्ट्रीय संगठन सचिव डॉ. मुरली कृष्ण ने प्रकाश डाला। बागेश्वर महाराज ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से महाकौशल प्रांत के डेढ़ दर्जन से अधिक जिलों से आए पदाधिकारियों एवं सदस्यों से कहा कि वह इस बात का ध्यान रखें कि उनके आसपास जो लोग स्वास्थ्य के नाम पर छलावा करते हैं उन्हें चिन्हित करें और उनकी योजनाओं को विफल करें । महाराज श्री ने कहा कि समाज में बेहतर छवि बने और गरीबों के प्रति दया का भाव हो यही सबसे महत्वपूर्ण है। उन्होंने बिछड़े और पिछड़े लोगों पर विशेष ध्यान रखने तथा उनकी समस्याओं को हल करने में सहयोग का आह्वान किया। चार सत्र में चले अभ्यास वर्ग में डॉ. भोलानाथ ने अष्टांग योग पर अपना उद्बोधन दिया तो वहीं डॉ. आशीष राव ने प्रथमोपचार के बारे में बताया। इस अवसर पर अतिथियों के रूप में क्षेत्रीय विधायक ललिता यादव, कार्यकारी प्रांताध्यक्ष डॉ प्रभाकर चतुर्वेदी, विद्यालय स्वास्थ्य प्रबंधन के राष्ट्रीय संयोजक डॉ. भोलानाथ, आरएसएस सह संघकार्यवाहक गुरु प्रसाद अवस्थी, विभाग कार्यवाह अखिलेश जैन उपस्थित रहे।
पर्यावरण स्वस्थ तो हम भी स्वस्थ: दिलीप अहिरवार
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्य मंत्री दिलीप अहिरवार ने कहा कि संघ विभिन्न शाखाओं के माध्यम से समाज के निचले स्तर तक काम करता है। उन्होंने कहा कि आरोग्य भारती इसमें महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभा रही है। यदि हम स्वस्थ रहेंगे तभी हम बेहतर काम कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि वनों का संरक्षण हमारा दायित्व है क्योंकि वनों से ही पर्यावरण स्वस्थ रहता है। यदि पर्यावरण स्वस्थ रहेगा तो हम भी स्वस्थ रहेंगे।
सबके प्रयास से बुंदेलखंड को आगे बढ़ाना है: ललिता यादव
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित हुई छतरपुर विधायक ललिता यादव ने कहा कि हम स्वस्थ रहकर परिवार, समाज तथा राष्ट्र को स्वस्थ रखने में मदद कर सकेंगे। उन्होंने मातृशक्ति को स्वस्थ रखने पर विशेष फोकस किया। उन्होंने कहा किशोरी बालिकाओं, गर्भवती महिलाओं की देखभाल जरूरी है। ग्रामीण क्षेत्र में जागरूकता की कमी के कारण मातृ शक्ति कई बीमारियों का शिकार हो जाती है। इसलिए उन्हें जागरूकता के केंद्र में रखना होगा। विधायक ने कहा कि बुंदेलखंड का विकास सबके प्रयास से ही होगा।
विकास और विस्तार पर काम करना है: डॉ. मुरली कृष्ण
मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित हुए राष्ट्रीय संगठन सचिव डॉ मुरली कृष्ण ने कहा कि जीवन शैली में परिवर्तन के साथ सोच में परिवर्तन से बीमारियों से डर रहा जा सकता है उन्होंने कहा कि विकास और विस्तार पर काम करने की जरूरत है। उन्होंने सकारात्मक, संवर्धनात्मक और प्रिवेंटिव पर काम करने पर बल दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *