47 द‍िनों में वर्ल्‍डवाइड 800 करोड़ तक पहुंचने जा रही फिल्‍म ‘छावा’, ‘एम्‍पुरान’ 6 द‍िन में 225 करोड़ पार

मुंबई  

विक्‍की कौशल की पीरियड-ड्रामा 'छावा' कमाई के युद्ध में अब आख‍िरी पड़ाव पर है। 47वें दिन यह फिल्‍म वर्ल्‍डवाइड 800 करोड़ क्‍लब में शामिल होने से रत्तीभर के लिए चूक गई है। देश में भी यह 600 करोड़ की दहलीज पर है। पर सिनेमाघरों में 'सिकंदर' की रिलीज और सिंगल स्‍क्रीन थ‍िएटर्स में सलमान के फैंस की बंपर भीड़ का 'छावा' पर सीधा असर पड़ा है। यह फिल्‍म सोमवार को ईद की छुट्टी के बावजूद करोड़ में कारोबार नहीं कर सकी। रिलीज के बाद अब यह बीते दो दिनों से लाखों में सिमट रही है। मंगलवार को कमाई और अध‍िक गिर गई है। दूसरी ओर, मोहनलाल की विवादों में घ‍िरी 'एल: एम्‍पुरान' की कमाई भी जहां देश में गिरती जा रही है, वहीं दिलचस्‍प है कि विदेशों में यह भारत से अध‍िक कारोबार कर रही है।

लक्ष्‍मण उतेकर के डायरेक्‍शन में बनी 'छावा' ने 47 दिनों में देश में 594.90 करोड़ रुपये का नेट कलेक्‍शन और 708.74 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्‍शन कर लिया है। इसमें से हिंदी वर्जन में फिल्‍म ने 579.03 करोड़ रुपये का टोटल बिजनस किया है। जबकि 15.87 करोड़ रुपये की कमाई तेलुगू वर्जन से हुई है। 'छावा' अब तक महाराष्‍ट्र के सिंगल स्‍क्रीन थ‍िएटर्स से सबसे ज्‍यादा कमाई कर रही थी। लेकिन तीन दिनों से अब इस पर 'सिकंदर' का कब्‍जा है। बल्‍क‍ि सलमान की फिल्‍म मल्‍टीप्‍लेक्‍स में जहां फीकी पड़ गई है, वहीं देशभर के सिंगल स्‍क्रीन थ‍िएटर्स में हाउसफुल जा रही है।

'छावा' बॉक्‍स ऑफिस कलेक्‍शन डे 47
Sacnilk के मुताबिक, वैलेंटाइन डे के मौके पर 14 फरवरी को रिलीज हुई 'छावा' ने 47वें दिन मंगलवार को देश में महज 54 लाख रुपये का नेट कलेक्‍शन किया है। इसमें से 1 लाख रुपये की कमाई तेलुगू वर्जन में हुई है और 53 लाख की हिंदी से। एक दिन पहले सोमवार को ईद की छुट्टी और जश्‍न के बावजूद इसने सिर्फ 89 लाख रुपये कमाए थे।

'छावा' का वर्ल्‍डवाइड कलेक्‍शन डे 47
'छावा' बॉक्‍स ऑफिस पर ऑल टाइम ब्‍लॉकस्‍टर बन चुकी है। 130 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्‍म ने एक लंबी राह तय की है। लेकिन अफसोस कि देश में धमाल मचाने वाली इस फिल्‍म का विदेशों में हाल बहुत बुरा रहा है। यह विदेशों में 47 दिनों में 91 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्‍शन ही कर पाई है। हालांकि, देश में 708.74 करोड़ की ग्रॉस कमाई की बदौलत इसने वर्ल्‍डवाइड 799.74 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्‍शन कर लिया है। बुधवार को 48वें दिन यह आसानी से 800 करोड़ क्‍लब में एंट्री ले लेगी।

ब्‍लॉकबस्‍टर तो बन गई, पर 'छावा' ही अधूरी रह गई ख्‍वाहिश
विक्‍की कौशल, रश्‍म‍िका मंदाना और अक्षय खन्‍ना स्‍टारर 'छावा' के दिल में विदेशों में 100 करोड़ की कमाई नहीं कर पाने के अलावा एक और टीस है। यह देश में हिंदी वर्जन से अब तक 579.03 करोड़ की कमाई ही कर पाई है। जबकि यह हिंदी में सबसे ज्‍यादा कमाई करने वाली 'स्‍त्री 2' से अभी भी 18.96 करोड़ पीछे है। श्रद्धा कपूर की फिल्‍म ने 597.99 करोड़ रुपये का नेट कलेक्‍शन किया था। अब जिस तरह 'छावा' का कलेक्‍शन गिरा है, इसका यह सपना अधूरा ही रहने वाला है।

'एल2: एम्‍पुरान' बॉक्‍स ऑफिस कलेक्‍शन डे 6
दूसरी ओर, बीते गुरुवार को रिलीज हुई मोहनलाल की 'एल2: एम्‍पुरान' ने तमाम विवाद के बीच 6 दिनों में 79.15 करोड़ रुपये का नेट कलेक्‍शन कर लिया है। यह कोराना महामारी के बाद मलयालम सिनेमा की सबसे अध‍िक कमाई करने वाली फिल्‍म बन गई है। हालांकि, पृथ्‍वीराज सुकुमारन के डायरेक्‍शन में बनी इस फिल्‍म का बजट 180 करोड़ रुपये है। ऐसे में इसे हिट होने के लिए अभी लंबी राह तय करनी होगी।

'एल2: एम्‍पुरान' वर्ल्‍डवाइड कलेक्‍शन डे 6
'एल2: एम्‍पुरान' की खास बात यह है कि ये फिल्‍म देश से ज्‍यादा विदेशों में कमा रही है। इसने देश में जहां 6 दिनों में 92 करोड़ का ग्रॉस कलेक्‍शन किया है, वहीं विदेशों में करीब 133 करोड़ रुपये की ग्रॉस कमाई की है। इस तरह 6 दिनों में फिल्‍म ने वर्ल्‍डवाइड 225 करोड़ रुपये का ग्रॉस बिजनस कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *