पिस्टल से मारी खुद को गोली…थाने में तैनात हेड कांस्टेबल ने की खुदकुशी

दिल्ली के साकेत थाने से एक हेड कांस्टेबल की आत्महत्या की खबर सामने आ रही है। इस खबर के फैलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

दिल्ली के साकेत थाने में मंगलवार को एक हेड कांस्टेबल संजय(34) ने खुद को अपनी सर्विस रिवाल्वर से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। हेड कांस्टेबल संजय अलवर के रहने वाले थे और शुरुआती जांच में पता चला है कि वह अपने भाई की बीमारी के चलते लंबे समय से अवसाद ग्रस्त थे।

हेड कांस्टेबल की मौत की जांच कर रही टीम इस अभी अवसाद का ही मामला मान रही है, हालांकि कुछ भी स्पष्ट कहने से इनकार किया  है। आत्महत्या की सही वजह जांच के बाद ही सामने आ पाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *