रायपुर। छत्तीसगढ़ में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर कई जिलों में लॉकडाउन की अवधि बढ़ा दी गई है। रायपुर जिले की बात करें को यहां लॉकडाउन छह अगस्त तक बढ़ाया गया है। हालांकि त्योहारों को देखते हुए आज यानि 29 और कल यानि 30 जुलाई को सुबह छह से सुबह दस बजे तक किराना दुकानें खोलने की इजाजत दी गई है। लॉकडाउन में ढील मिलते ही खरीददारी के लिए सुबह 6 बजे से लगी दुकानों पर भीड़ लग गई है।
बता दें कि लॉकडाउन के दौरान मंत्रालय और विभागाध्यक्ष दफ्तर भी बंद रहेंगे, इसी तरह दुर्ग में भी 6 अगस्त तक लॉकडाउन बढ़ाया गया है। यहां भी 29 और 30 जुलाई को सुबह छह से सुबह दस बजे तक किराना दुकानें खोलने की छूट है। अंबिकापुर की बात करें तो यहां भी 29 और 30 जुलाई को सुबह छह से सुबह दस बजे तक किराना दुकानें खोलने की अनुमति दी गई है। कोरबा में भी लॉकडाउन 6 अगस्त तक बढ़ाया गया है। पहले यहां 22 से 28 जुलाई तक लॉकडाउन था।
वहीं मुंगेली जिले में भी लॉकडाउन 6 अगस्त तक कर दिया गया है। मुंगेली में भी कलेक्टर ने आदेश जारी कर 29 और 30 जुलाई को किराना दुकानें खोलने की छूट दी है। बिलासपुर की बात करें तो यहां भी लॉकडाउन 6 अगस्त तक किया गया है। वहीं, जगदलपुर में 31 जुलाई से 6 अगस्त तक टोटल लॉकडाउन के आदेश कलेक्टर ने जारी किए हैं। बलौदाबाजार में भी लॉकडाउन की अवधि 6 अगस्त तक बढ़ाई गई है।