अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम बैंकों के साथ करेंगे अहम बैठक

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister of India Narendra Modi)  आज शाम बैंक प्रमुखों और NBFCs स्टेकहोल्डर्स के साथ अहम बैठक करेंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय (Prime Ministers Office) की ओर से जारी जानकारी में बताया गया है कि बैठक में भविष्य के लिए विजन और रोडमैप पर विचार-विमर्श किया जाएगा. वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए पीएम मोदी इस मीटिंग में हिस्सा लेगें. पीएम मोदी कोरोना वायरस के दौरान अर्थव्यवस्था की स्थिति और क्रेडिट फ्लो का जायजा लेंगे. आपको बता दें कि पूरी दुनिया इस समय कोरोना संकट से जूझ रही है. जिसकी वजह से दुनियाभर के देशों की अर्थव्यवस्था पर असर पड़ा है. इससे पहले भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने बैंकों और NBFC को फाइनेंशियल क्राइसेस से निपटने के लिए सक्रिय आधार पर पूंजी जुटाने की सलाह दी थी.

पीएम के साथ बैठक में क्या होगा –पीएम मोदी बैंकों के प्रमुखों से मुलाकात में अर्थव्यवस्था की स्थिति पर चर्चा कर सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक इस मीटिंग में डिपार्टमेंट ऑफ फाइनेंशियल सर्विसेज सेक्रेटरी, मिनिस्ट्री ऑफ कॉरपोरेट अफेयर्स सेक्रेटरी भी हिस्सा ले सकते हैं.

सूत्रों के मुताबिक इस मीटिंग के दौरान आर्थिक हालात का जायजा लेने के साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी आत्मनिर्भर भारत अभियान पैकेज की प्रोग्रेस पर चर्चा कर सकते हैं.

केंद्र सरकार ने आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत 3 लाख करोड़ रुपये के लोन एमएसएमई सेक्टर को जारी करने का ऐलान किया था. ऐसे में 3 लाख करोड़ रुपये के पैकेज के तहत अब तक कितना लोन जारी किया गया है और क्या स्थिति है, इसकी समीक्षा पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे.

PMO ने कहा है कि इस मीटिंग में क्रेडिट प्रोडक्ट्स (Credit products) और डिलीवरी के कुशल मॉडलों, टेक्नॉलजी के जरिए से वित्तीय सशक्तिकरण (Financial Empowerment) और वित्तीय सेक्टर (Financial Sector) की स्थिरता के लिए विवेकपूर्ण एक्सरसाइज जैसे विषयों पर चर्चा की जाएगी.

बैंकिंग सेक्‍टर इंफ्रास्ट्रक्चर, कृषि, MSME यूनिट्स समेत लोकल मैन्युफैक्चरिंग (local manufacturing) की फाइनेंसिंग में अहम् भूमिका निभाता है.ऐसे में कोरोना संकट के इस दौर में अर्थव्यवस्था को दोबारा पटरी पर लाने में इसकी अहम भूमिका होगी. आत्मनिर्भर अभियान पैकेज में घोषित की गई योजनाओं पर भी चर्चा की जा सकती है. इस मीटिंग में सरकार के सीनियर अधिकारी भी शामिल रहेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *