दिल्ली। पूरी दुनिया के लोग इस समय कोरोना वैक्सीन का इंतजार कर रहे हैं। इस बीच सबकी नजरें दुनिया की पहली कोरोना वैक्सीन की घोषणा पर टिकी हैं। रूस दस अगस्त को इसका ऐलान करेगा।
रूस के सावरेन वेल्थ फंड के प्रमुख किरिल दिमित्रिव ने कहा है कि यह एक विशेष क्षण है। गौरतलब है कि रूस का सावरेन वेल्थ फंड ही कोरोना वैक्सीन की फंडिंग कर रहा है। उन्होंने कहा कि रूस की इस खोज से अमेरिकियों को काफी आश्चर्य हुआ है। रूस ने कोरोना वैक्सीन खोज में भी पहले ही बाजी मार ली है। अब पूरी दुनिया की नजरें दस अगस्त पर टिक गई हैं।