धमतरी 30 जुलाई 2020
असाधारण क्षमता वाले ऐसे बच्चे जिन्होंने नवाचार, शिक्षा, विद्यालयीन गतिविधि, खेल, कला, सांस्कृतिक, सामाजिक सेवा और बहादुरी सहित विभिन्न क्षेत्रों में असाधारण उपलब्धि हासिल की हो, उन्हें प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से ’प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार’ प्रदाय किया जाता है। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग ने बताया कि इस साल भी पुरस्कार के लिए ज्यादा से ज्यादा बच्चों का नामांकन किया जाना है। इसके लिए ऐसे बच्चे जिनकी आयु 31 अगस्त 2020 की स्थिति में पांच से 18 साल तक की हो, वे भारत शासन की विभागीय पोर्टल http://nca-wcd.gov.in के माध्यम से आगामी 31 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं। ज्ञात हो कि इसमें पुरस्कार स्वरूप एक लाख रूपए की राशि, एक पदक और प्रमाण पत्र प्रदाय किया जाता है।
गौरतलब है कि भारत शासन, महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार की स्थापना की गई है, इसके तहत बाल शक्ति पुरस्कार भी प्रदाय किया जाता है। बताया गया है कि गत वर्ष 2019-20 में बाल शक्ति पुरस्कार की विभिन्न श्रेणियों के तहत 49 पुरस्कार ग्रहिताओं को भारत शासन द्वारा सम्मानित किया गया है।