एकमात्र सबसे बड़े आयुर्वेद चिकित्सालय की ओपीडी आईपीडी बंद करने के निर्णय का विरोध

आयुष मंत्रालय भारत सरकार के पूर्व सदस्य एवं छत्तीसगढ़ आयुर्वेद चिकित्सक संघ के प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़ आयुर्वेद बोर्ड के सदस्य डॉ शिवनारायण द्विवेदी ने प्रशासन द्वारा राजधानी रायपुर के एकमात्र सबसे बड़े आयुर्वेद चिकित्सालय की ओपीडी आईपीडी बंद करने के निर्णय का विरोध किया है डॉ शिवनारायण द्विवेदी ने कहा कि वर्तमान परिस्थिति में कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए आयुर्वेद का उपचार ही बहुत कारगर है प्रतिदिन शासकीय आयुर्वेद चिकित्सालय रायपुर में 200 से 300 मरीज अपना उपचार कराने आते हैं ओपीडी बंद करने से उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है साथ ही एमडी के लगभग 70 छात्रों का रिसर्च भी चिकित्सालय में चल रहा है ओपीडी एवं आईपीडी बंद करने से रिसर्च काम भी रुक गया है डॉ द्विवेदी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री से आग्रह किया है कि आयुर्वेद चिकित्सालय में प्रतिदिन आने वाले मरीजों की समस्याओं को देखते हुए एवं रिसर्च छात्रों के भविष्य को देखते हुए तत्काल प्रभाव से ओपीडी चालू करने का आदेश जारी करें जो अधिकारी बिना शासन के आदेश पर इस कृत्य को कर रहे हैं उन्हें दंडित भी किया जाए यदि 48 घंटे में ओपीडी चालू नहीं की गई तो मरीजों की और छात्रों की समस्याओं को देखते हुए डॉ शिवनारायण द्विवेदी ने निर्णय किया है कि लॉक डाउन की वजह से विरोध प्रदर्शन ना होने की वजह से अपने निवास में कुछ चिकित्सक साथियों के साथ एक दिवसीय विरोध स्वरूप धरने में बैठेंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *