दुर्ग : महावीर इंटरकॉन्टिनेंटल सर्विस आर्गेनाइजेशन शाखा दुर्ग के अध्यक्ष श्री नरेन्द्र जैन व सदस्यों ने मिलकर आज फ्रेंंड शीप डे पर मोहलाई छातागढ़ स्थित श्री कृष्ण जीव रक्षा केंद्र परिसर मे वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया। जिसमे अध्यक्ष नरेन्द्र जैन व साथी टीम के सदस्यों के द्वारा 85 विभीन्न प्रजातियों के वृक्षो को रोपा गया है।
महावीर इंटरकॉन्टिनेंटल सर्विस आर्गेनाइजेशन शाखा दुर्ग के अध्यक्ष श्री नरेन्द्र जैन ने इस अवसर पर कहा कि वृक्ष हमारे मित्र की तरह है, ये हमारी आने वाली पीढियो दर पीढियो तक शुध्द आक्सीजन देकर वातावरण शुद्धता बनाए रखेंगे। आज फ्रेंंड शीप डे पर वृक्ष लगाकर हम मानव व वृक्षों की अटुट मित्रता को बल देने का प्रयास कर रहे हैं ।
इस कार्यक्रम मे श्री नवीन बोथरा , श्री किशोर सराफ , श्री एल.एम. नेमा , श्री सरजू नायर , श्री सूर्यकांत , श्री सौरभ, व अन्य सदस्यों ने अपना योगदान दिया ।