अयोध्या : आज अयोध्या में भूमि पूजन है पूरे देश में इसे लेकर उत्साह है।आज भूमि पूजन कार्यक्रम में पीएम मोदी खुद शामिल होंगे।रामलला की जन्मभूमि खुद में इतिहास के कई पन्नों को समेट रखी है। ऐसे में इस धार्मिक नगरी में पांच बैकुंठों में एक साकेत से भी सुंदर नगरी की संज्ञा स्वयं भगवान राम ने दी है।कहते हैं कि महात्मा राजा मनु के लिए स्वयं भगवान विष्णु और ब्रह्मा जी ने इसे धरती पर उतारा था।
भगवान द्वारा रचित नगरी
लेकिन भगवान की रचित इस नगरी में दशकों तक मंदिर-मस्जिद का विवाद खड़ा रहा और वह इतना लंबा और दुखदायी रहा है कि कई तारीखें इतिहास बनती चली गईं। और आज की तारीख 5 अगस्त भी ऐतिहासिक होगी। क्योंकि पहली बार कोई प्रधानमंत्री यहां के कार्यक्रम में शामिल होंगे। नरेंद्र मोदी के हाथों श्रीरामजन्मभूमि मंदिर की शुरुआत के साथ अयोध्या के इतिहास में जुड़ेगा।